13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिलोचन, दुलाल के परिवार संग हाइकोर्ट जायेगी भाजपा

कोलकाता : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी त्रिलोचन महतो, दुलाल कुमार औरजगन्नाथ मांझी के परिवार वालों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा के महामंत्री शायंतन बसु ने दी़ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले पुरुलिया में जगन्नाथ मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी़ चुनाव के बाद पुरुलिया […]

कोलकाता : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी त्रिलोचन महतो, दुलाल कुमार औरजगन्नाथ मांझी के परिवार वालों को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा के महामंत्री शायंतन बसु ने दी़ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले पुरुलिया में जगन्नाथ मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी़
चुनाव के बाद पुरुलिया के बलरामपुर में त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार को एक के बाद एक हत्या कर उनके शव को पेड़ और बिजली के खंबे से लटका दिया गया था़ आरोप है कि यह अमानवीय कृत्य तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने अंजाम दिया. तीनों ही घटनाएं राजनीतिक हिंसा से प्रेरित थी़ इसलिए इन मामलों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए़ इसके लिए भाजपा अदालत का दरवाजा खटखटाएगी़
शायंतन बसु ने बताया कि पीड़ित परिजनों को तेरहवीं के बाद कोलकाता बुलाया गया है, जहां उनको लेकर अदालती प्रक्रिया शुरू की जा सके़ उन्होंने पुलिस के जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पहले ही जिला पुलिस अधीक्षक ने किस आधार पर दुलाल कुमार की हत्या को आत्महत्या करार दे दिया़ उन्होंने कहा कि घटना के बाद वह लोग मौके का मुआयना करने गए थे. जिस बिजली के खंभे से दुलाल का शव लटका था वह काफी उंचा था.
जमीन से तकरीबन सात फीट की उंचाई थी़ अगर पुलिस अधीक्षक के बयान को सही माने तो यह बताएं कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए उतनी उंचाई पर क्यों चढ़ेगा और कैसे चढ़ेगा. शायंतन के मुताबिक दुलाल का जैसे ही अपहरण हुआ तो गांव के लोग उनको खोजने निकल पड़े. पुलिस को इन लोगों ने बार बार कहा कि वह जंगलों में उनकी तलाश करें, लेकिन पुलिस गांव के लोगों को लेकर दूसरी दिशा में खोजने का नाटक करती रही. इससे साबित होता है कि पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी पहले से ही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें