Advertisement
जमीन कब्जा करने से रोका तो हमला
मालदा : पंचायत चुनाव के बाद मालदा जिले में राजनैतिक हिंसा जारी है. ताजा घटना में एक वृद्धा समेत चार लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि तृणमूल समर्थक एक वृद्धा की तीन डिसमिल जमीन कब्जा करने का प्रयास तृणमूल का दूसरा गुट कर रहा था. इसमें बाधा डालने पर वृद्धा पर लाठी, रॉड और […]
मालदा : पंचायत चुनाव के बाद मालदा जिले में राजनैतिक हिंसा जारी है. ताजा घटना में एक वृद्धा समेत चार लोग घायल हुए हैं. आरोप है कि तृणमूल समर्थक एक वृद्धा की तीन डिसमिल जमीन कब्जा करने का प्रयास तृणमूल का दूसरा गुट कर रहा था. इसमें बाधा डालने पर वृद्धा पर लाठी, रॉड और धारदार हथियार से हमला किया गया.
उसे बचाने पहुंचे उसके दो बेटे और नाती भी हमले का शिकार हुए. शुक्रवार रात को यह घटना मालदा के रतुआ थाना अंतर्गत सामसी के रतनपुर छविलाल पाड़ा इलाके में घटी. घायलों में से तीन का इलाज अभी मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की जांच सामसी चौकी की पुलिस कर रही है. छविलाल पाड़ा निवासी वृद्धा सावित्री मंडल की तीन डिसमिल जमीन है.
वह इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है. वृद्धा के बेटे ने बताया कि इसी इलाके के तृणमूल के दूसरे गुट के टिंकू मंडल व अजय मंडल की इस तीन डिसमिल जमीन पर नजर है. शुक्रवार को ये लोग जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे थे. रोकने की कोशिश करने पर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया गया.
इसमें परिवार के दो सदस्य चंद्र कुमार मंडल और अचिंत्य मंडल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. स्थानीय तृणमूल नेता दुलाल सरकार ने इस घटना से पार्टी के किसी तरह जुड़े होने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement