13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला शख्स रिहा

कोलकाता : विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुरक्षा घेरा तोड़नेवाले व्यक्ति को पुलिस ने रिहा कर दिया है. प्रधानमंत्री को रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर भेंट करने के लिए हुगली जिले का स्वप्न माझी उनका सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंच पर पहुंच गया था. वीरभूम के पुलिस […]

कोलकाता : विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुरक्षा घेरा तोड़नेवाले व्यक्ति को पुलिस ने रिहा कर दिया है. प्रधानमंत्री को रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर भेंट करने के लिए हुगली जिले का स्वप्न माझी उनका सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंच पर पहुंच गया था.
वीरभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. बाद में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की एक टीम ने उससे पूछताछ की. हमने उसकी पहचान वगैरह के बारे में जांच-पड़ताल की. (विश्वविद्यालय के) दीक्षांत समारोह में भीतर जाने के लिए उसने कहीं से पास का जुगाड़ किया था.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि उसने पास कैसे हासिल किया. पूछताछ के बाद हमने उसे रिहा कर दिया. दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा के बाद मोदी जब मंच से जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति उन्हें तस्वीर भेंट करने के लिए अचानक वहां पहुंच गया. प्रधानमंत्री ने तस्वीर ले ली और इसे अपने सुरक्षाकर्मी को सौंप दिया. एसपीजी कर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और उसे मंच से हटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें