Advertisement
मछली व्यवसायी से 50 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
कोलकाता : हावड़ा मछली बाजार के व्यवसायी से 50 लाख की ठगी के आरोप में गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को उल्टाडांगा से गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले का दूसरा आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस […]
कोलकाता : हावड़ा मछली बाजार के व्यवसायी से 50 लाख की ठगी के आरोप में गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को उल्टाडांगा से गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले का दूसरा आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन कुंडु है, जबकि मुख्य आरोपी का नाम प्रताप मंडल है. प्रताप भी मछली व्यवसायी है. हावड़ा मछली बाजार में उसका स्टॉल है. जानकारी के अनुसार, विश्वास के नाते राहुल सोनकर नामक एक व्यवसायी ने 50 लाख रुपये प्रताप मंडल को दिये आैर कहा कि यह राशि आंध्र प्रदेश के व्यवसायी मोहम्मद हुसैन खान को पहुंचा दे.
आरोप है कि प्रताप ने वह राशि उस व्यक्ति को नहीं दी. उसने कहा कि सुमन कुंडु नामक एक अन्य व्यक्ति को उसने यह रकम दी है, जो कुछ दिनों के अंदर लौटा देगा. रुपये वापस नहीं किये जाने पर पीड़ित व्यवसायी राहुल ने गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने छापा मारते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है.
धोखाधड़ी में शामिल होने के संदेह में एक गिरफ्तार
कोलकाता. पिता की धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रसेनजीत दास है. पुलिस के मुताबिक 14 जनवरी 2015 को अजय शाह नामक एक व्यापारी ने पोस्ता थाने में प्याज सप्लाई के बहाने उनके साथ 6.66 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी.
उस समय प्रमुख आरोपी पूर्णेंदु दास को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रसेनजीत दास के बैंक अकाउंट से कुछ संदेहास्पद लेनदेन उसके पिता पूर्णेंदु के बैंक अकाउंट में हुए हैं. इसी संदेह के आधार पर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में प्रसेनजीत को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement