10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी की रिहाई की मांग, वोट का बॉयकाट

कोलकाता : सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान में हुई हिंसा के विरोध में न्यूटाउन थाना घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा प्रत्याशी अजीत मंडल सहित अन्य लोगों की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को इलाके के लोगों ने पुनर्मतदान का बॉयकाट किया. गौरतलब है कि गत 14 मई को मतदान […]

कोलकाता : सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान में हुई हिंसा के विरोध में न्यूटाउन थाना घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा प्रत्याशी अजीत मंडल सहित अन्य लोगों की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को इलाके के लोगों ने पुनर्मतदान का बॉयकाट किया. गौरतलब है कि गत 14 मई को मतदान के दिन जैंगरा-हाथियारा दो नंबर ग्राम पंचायत के 237 के भाजपा प्रत्याशी अजीत मंडल सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था. मंडल के नेतृत्व में समर्थकों ने हिंसा का विरोध करते हुए थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया था.

मंडल की रिहाई की मांग करते हुए करीब 700 स्थानीय लोगों ने बुधवार को इलाके में वोट नहीं देने की घोषणा की और पुनर्मतदान का बॉयकाट किया. स्थानीय इलाके की स्वपना मंडल का कहना है कि मंगलवार की रात को ही इलाके में धमकी दी गयी है. पुलिस केवल मूकदर्शक बनी है, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. भाजपा प्रत्याशी समेत कई लोग जेल में हैं.

आमडांगा में रही कड़ी सुरक्षा
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के आमडांगा पंचायत मतदान के दौरान 14 मई को हुई हिंसा की घटना के बाद बुधवार को पुनर्मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. आमडांगा में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी तैनात रही. इलाके में सभी जगहों पर व बूथ के आस-पास किसी तरह की जमायत नहीं होने दी गयी. साथ ही विभिन्न मुहाने और चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली गयी. आमडांगा ब्लाॅक में 14 मई को मतदान के दिन बमबाजी में माकपा समर्थक तहिबुर गायन की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें