कोलकाता : पोस्ता में एक स्वर्ण व्यापारी के दफ्तर से 8.5 किलो सोना व पांच लाख रुपये नगद रुपये लेकर भागे एक कर्मचारी को पुलिस ने ओड़िशा के भद्रक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम साहू है. उसकी निशानदेही पर उसके एक साथी के घर से एक किलो सोना व 2.82 लाख रुपये जब्त किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्ता थाना अंतर्गत सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट में स्वर्ण व्यापारी बसंत कुमार सोनी ने नौ मई को पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके दफ्तर आनंद कुमार नामक एक कर्मचारी काम करता है. वही रोज रात को दफ्तर बंद करता है और अगले दिन सुबह में दफ्तर वही खोलता है. नौ मई की रात को वह रोजाना की तरह दफ्तर बंद करके घर चला गया. अगले दिन सुबह दफ्तर नहीं खुलने पर उसने आनंद को फोन किया.
लेकिन उसका फोन बंद मिला. इसके बाद दुकान खोलने पर अंदर से 8.5 किलो सोना व पांच लाख रुपये नगदी गायब थे. काफी इंतजार करने के बावजूद आनंद के वापस नहीं आने पर इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर आनंद के मित्र गौतम साहू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
उससे पूछताछ कर गिरीश पार्क इलाके के मदन चटर्जी स्ट्रीट से एक किलो सोना व 2.82 लाख रुपये जब्त किया गया है. इस मामले में उत्तम नामक एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ हो रही है. फिलहाल प्रमुख आरोपी आनंद कुमार का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी गहनों को बरामद किया जा सकेगा.