29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असल में हथियार सप्लायर था मुन्ना

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के हाथ लगे अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित से प्राथमिक पूछताछ के बाद बिहार शरीफ से राजेश कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को अदालत के निर्देश पर 28 मई तक एसटीएफ हिरासत में लेने के बाद मंगलवार […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के हाथ लगे अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित से प्राथमिक पूछताछ के बाद बिहार शरीफ से राजेश कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को अदालत के निर्देश पर 28 मई तक एसटीएफ हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को फिर से उससे पूछताछ हुई. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि मुन्ना बिहार शरीफ में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का बड़ा पद संभाल रहा था.
समर्थकों के बीच उसकी छवि एक राजनेता की थी, लेकिन राजनीति की आड़ में वह चोरी छिपे बिहार में हथियार सप्लाई का धंधा शुरू कर इसे बड़े पैमाने पर चला रहा था. गुड्डू पंडित से एक से डेढ़ लाख में खरीदे गये इंसास राइफल को वह सरकारी माल बताकर तीन लाख रुपये में बेचता था. इसी तरह से उसने बिहार व झारखंड में हथियार सप्लाई का धंधा काफी बड़े पैमाने पर फैला लिया था. मुन्ना ने अपने साथ जुड़े तीन करीबी साथियों के नाम का खुलासा किया है, जो गुड्डू के संपर्क में भी रहते थे.
एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि इस जानकारी के बाद बिहार के विभिन्न इलाकों में इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गयी है. जल्द इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होंगी. ज्ञात हो कि इच्छापुर राइफल फैक्टरी से अच्छे क्वालिटी के स्क्रैप की सप्लाई बिहार व झारखंड के माओवादियों तक पहुंचाने के आरोप में एसटीएफ की टीम ने अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें तीन बिहार के व शेष चार बंगाल के इच्छापुर के रहनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें