Advertisement
कोलकाता पुलिस के 900 जवान करेंगे चुनावी ड्यूटी
चुनाव के दौरान सात हजार कांस्टेबल व होमगार्ड रहेंगे तैनात 1500 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को मिलेगी बूथों के बाहर की ड्यूटी 500 सब इंस्पेक्टर व सर्जेंट संभालेंगे सुरक्षा का भार पूर्व बर्दवान, हुगली रूरल, हावड़ा रूरल, सुंदरवन पुलिस डिस्ट्रिक्ट, बारुइपुर व बारासात के बूथों पर होगी तैनाती कोलकाता. आगामी 14 मई को राज्य के विभिन्न […]
चुनाव के दौरान सात हजार कांस्टेबल व होमगार्ड रहेंगे तैनात
1500 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को मिलेगी बूथों के बाहर की ड्यूटी
500 सब इंस्पेक्टर व सर्जेंट संभालेंगे सुरक्षा का भार
पूर्व बर्दवान, हुगली रूरल, हावड़ा रूरल, सुंदरवन पुलिस डिस्ट्रिक्ट, बारुइपुर व बारासात के बूथों पर होगी तैनाती
कोलकाता. आगामी 14 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव में कोलकाता पुलिस के नौ हजार सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय सुप्रतीम सरकार ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 26 हजार से कुछ ज्यादा जवान कोलकाता पुलिस में हैं. इसमें नौ हजार पुलिसकर्मी को पंचायत चुनाव में सुरक्षा की ड्यूटी में भेजा जायेगा. इन नौ हजार में से सात हजार कांस्टेबल व होमगार्ड, 1500 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) और पांच सौ सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सर्जेंट शामिल होंगे. उन्हें पूर्व बर्दवान, हुगली रूरल, हावड़ा रूरल, सुंदरवन पुलिस डिस्ट्रिक्ट, बारुइपुर व बारासात में भेजा जायेगा. इसके अलावा कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) के 39 प्रेमिसेस व 65 बूथ में पड़नेवाले पंचायत इलाकों में अलग से फोर्स भेजी जायेगी.
उन्होंने कहा कि किस बूथ में कितनी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी और कहां-कहां इन पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, इसका निर्णय पूरी तरह से राज्य चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त तय करेंगे. आगामी एक दिन के अंदर कोलकाता पुलिस के जवानों को जिलों के लिए रवाना कर दिया जायेगा, जिसके बाद वह अपने-अपने इलाकों में जाकर ड्यूटी संभालेंगे.
ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर अदालत का स्पष्ट निर्देश आ जाने के बाद से राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा आगामी 14 मई को चुनाव कराने को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इसी सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने भी सुरक्षा की ड्यूटी पर कोलकाता पुलिस के कर्मचारियों को भेजने की घोषणा कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement