Advertisement
मालदा व दक्षिण दिनाजपुर में वज्रपात से तीन की मौत
बालुरघाट/ मालदा : मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में काल वैशाखी के दौरान वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक अंतर्गत बटुन माधवपुर धूलाकुड़ी गांव में खेत के काम करने के दौरान रविवार सुबह एक किसान झंटु मंडल (40) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिली […]
बालुरघाट/ मालदा : मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में काल वैशाखी के दौरान वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक अंतर्गत बटुन माधवपुर धूलाकुड़ी गांव में खेत के काम करने के दौरान रविवार सुबह एक किसान झंटु मंडल (40) पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी.
जानकारी मिली है कि शनिवार रात से कुमारगंज इलाके में भारी बारिश शुरू हुई. रविवार तड़के बारिश के साथ बिजलियां गिरने लगी. इसी बीच झंटु मंडल खेत में काम करने गया था. वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. खेतों में काम कर रहे दूसरे किसान झंटु को तुरंत बालुरघाट सदर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृतक की पत्नी काजली मंडल ने बताया कि उसके खेत में पति ने बोरो धान की खेती की थी. अन्य दिनों की तरह वह खेत में गया था, जहां वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर मालदा जिले के दो अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से पांचवी कक्षा के छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शनिवार रात ओल्ड मालदा थाना के महिषबाथानी इलाके में घटी है. पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का नाम सोमेन कोल (12) है. वह छात्र रात को घर के पास एक किराना दुकान में गया था. आंधी-तूफान के बीच घर लौटते समय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी.
इधर इंगलिशबाजार थाना के काजीग्राम इलाके में बिजली गिरने से रुक्मनी मंडल (73) की मौत हो गयी. वह उस ग्राम पंचायत के माजमापुर गांव की निवासी थी. शनिवार रात एक आमबागान में काम के बाद घर लौट रही थी. रास्ते में बारिश ने उसे घेर लिया. अचानक बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
आंधी-बारिश से आम की फसल को भारी क्षति
मालदा : शनिवार रात एक घंटे तक चली आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस साल पेड़ों पर काफी आम लगे होने से बागान मालिकों में खुशी थी, लेकिन मौसम की मार से उनकी चिंता बढ़ गयी है. मालदा में शनिवार रात आयी आंधी से आम के फल टूटकर जमीन पर बिछ गये. नुकसान की कुछ भरपाई के लिए आम किसानों ने कई-कई क्विंटल कच्चे आम थोक बिक्रेताओं को बेचे. चार से पांच रुपये किलो की दर से कच्चा आम बेचा गया. किसानों की चिंता है कि अगर इसी तरह दो-तीन बार काल वैशाखी का कहर टूटा तो उनके लिए मुनाफा कमाना मुश्किल हो जायेगा. मालदा मैंगो एसोसिएशन के सचिव उज्जवल चौधरी ने बताया कि रविवार की सुबह बागानों में आम मोटी चादर जैसी बिछ गयी. इस बार आम की फसल अच्छी हुई है. लेकिन काल वैशाखी से काफी नुकसान हुआ है. साहापुर ग्राम पंचायत के शांतिपुर गांव के आम उत्पादकों ने बताया कि उन्हें शनिवार रात की आंधी से काफी नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement