14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भाजपा ने निकाला धिक्कार जुलूस

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के खिलाफ मंगलवार को प्रदेश भाजपा की ओर से धिक्कार जुलूस निकाला गया. जुलूस श्यामबाजार से शुरू हुआ और स्वामी विवेकानंद के घर पर समाप्त हुआ. जुलूस में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, मुकुल राय, शमिक भट्टाचार्य, देवश्री चौधरी, रेणुका शर्मा, युवा मोर्चा के सचिव दीपक […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के खिलाफ मंगलवार को प्रदेश भाजपा की ओर से धिक्कार जुलूस निकाला गया. जुलूस श्यामबाजार से शुरू हुआ और स्वामी विवेकानंद के घर पर समाप्त हुआ. जुलूस में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, मुकुल राय, शमिक भट्टाचार्य, देवश्री चौधरी, रेणुका शर्मा, युवा मोर्चा के सचिव दीपक राय, राजेश यादव, उत्तर कोलकाता जिला भाजपा के महासचिव आशीष त्रिवेदी समेत भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम जानते हैं कि चुनाव में हिंसा होती है. लेकिन इस तरह से लोकतंत्र को शर्मसार होना पड़ेगा, यह नहीं पता था. अदालत में लगातार राज्य सरकार को फटकार मिल रही है. बावजूद इसके राज्य सरकार सुधरने का नाम नहीं ले रही है. लिहाजा हम भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम इतनी हिंसा के बावजूद 38 हजार लोगों को तो मैदान में उतार दिये.
कलकत्ता हाइकोर्ट ने व्हाटसएप पर नामांकन लेने को मंजूरी दी है. उम्मीद करते हैं कि मेल और व्हाट्सएप से हमारे 50 हजार और उम्मीदवार बढ़ जायेंगे. क्योंकि हमलोग पहले ही मेल कर चुके हैं. पुलिस और गुंडों के बल पर तृणमूल कांग्रेस पंचायत पर कब्जा करना चाहती है, जो हम होने की नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के एक मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं कि भाजपा नेता झारखंड से आदमी बुलाकर हंगामा कर रहे हैं, तो सवाल उठता है कि अगर लोग झारखंड से आ रहे हैं, तो पुलिस वहां क्या कर रही है. पुलिस क्यों नहीं ईमानदारी से अपना काम कर रही है.
झूठे केसों में फंसा रही पुलिस : राहुल
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों को डरा-धमका रही है. उन्हें झूठे मामलों में फंसा रही है. इसके खिलाफ भाजपा अदालत का भी सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल में ममता बनर्जी सरकार से लोगों का मोह भंग हो रहा है और लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं, उससे तृणमूल कांग्रेस बौखला गयी है. मंगलवार को महानगर में आयोजित भाजपा की धिक्कार रैली में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि लोग जान गये हैं कि तृणमूल कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति कर रही है. जनता इसका जवाब देने का मौका तलाश रही है.
बंगाल में गणतंत्र की हो रही हत्या : मुकुल
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में गणतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. जिस तरह से पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर हमले किये गये हैं. इससे साफ हो गया है कि यहां गणतंत्र की हत्या की जा रही है. सारा भारत में कहीं भी इस तरह से चुनाव नहीं होता है. यह कहना है भाजपा नेता मुकुल राय का. वह पंचायत नामांकन के दिन गोली लगने से जख्मी जिला परिषद के एक भाजपा उम्मीदवार को देखने के लिए मंगलवार को अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ता को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अब हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जा कर कुछ लाभ नहीं होनेवाला है, जो है उसी में लड़ाई करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें