13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर क्रुद्ध निवासियों ने किया सड़क जाम

पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास मौजूद हनुमान मंदिर को तोड़ दिए जाने की घटना के खिलाफ स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है. नाराज स्थानीय निवासियों ने बोलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास टायर जलाकर सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि […]

पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास मौजूद हनुमान मंदिर को तोड़ दिए जाने की घटना के खिलाफ स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है. नाराज स्थानीय निवासियों ने बोलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास टायर जलाकर सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि रेल प्रशासन ने रास्ता चौड़ीकरण के नाम पर हनुमान मंदिर को तोड़ दिया तथा प्रतिमा आदि सामानों को इधर-उधर हटा दिया.
रेल प्रशासन को रास्ता का चौड़ीकरण ही करना था तो इसकी सूचना दी जाती ताकि मंदिर से प्रतिमा तथा अन्य सामानों को सुरक्षित रूप से हटा लिया जाता. लेकिन इस दिशा में कोई अग्रिम सूचना नहीं दी और रात के अंधेरे में मंदिर को तोड़ दिया. रेल परिसर इलाके में उत्तेजना बढ़ता देख बोलपुर तथा शांतिनिकेतन थाने से भारी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया. स्थिति को भांपते हुये पुलिस तथा आरपीएफ के जवान अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है.
घटना को लेकर स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. बोलपुर आरपीएफ सूत्र से पता चला है कि बोलपुर स्टेशन परिसर के बाहर मेन गेट स्थित सड़क पर टायर जलाया गया. कोई मंदिर नही तोड़ा गया है. साफ-सफाई के दौरान दीवार से सटे ड्रेन की सफाई की गई थी. जबरन इश्यू बनाया जा रहा है. सुबह यात्रियों को रोकने की जबरन कोशिश की गई थी. बाद में बोलपुर पुलिस ने मामले का निपटान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें