Advertisement
हड़ताल का विरोध करेगी तृणमूल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने वाममोर्चा की ओर से शुक्रवार को आहूत छह घंटे की हड़ताल का विरोध करने का एलान किया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल जब लगातार विकास कर रहा है तो उसे रोकने के लिए विरोधी दल तरह-तरह की साजिश […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने वाममोर्चा की ओर से शुक्रवार को आहूत छह घंटे की हड़ताल का विरोध करने का एलान किया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल जब लगातार विकास कर रहा है तो उसे रोकने के लिए विरोधी दल तरह-तरह की साजिश कर रहे हैं. इसका प्रमाण है हड़ताल का आह्वान करना.
श्री चटर्जी ने कहा कि वे इस हड़ताल का विरोध तो करेंगे ही, साथ ही लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वे अपने स्वाभाविक कार्यक्रम जारी रखें. क्योंकि सब कुछ स्वाभाविक रहेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हड़ताल के सख्त खिलाफ हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस तरह की हड़ताल करना ठीक नहीं है. इससे आमलोगों को मुश्किल ही होगी. इस तरह की हड़ताल से आमलोगों को ही परेशानी होती है. हम लोगों को परेशान नहीं होने देंगे. सब कुछ स्वाभाविक रहेगा.
सड़कों पर परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी. स्कूल-काॅलेज और दफ्तर सब खुले रहेंगे. ऐसे में आमलोग भी अपना स्वाभाविक कामकाज करते रहेंगे. हड़ताल बुलाने का मुद्दा मनगढंत है. इसे लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है, क्योंकि लोग ममता बनर्जी के कार्यों से खुश हैं. वे नहीं चाहते कि बंगाल के विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगे. ऐसे में बंगाल के विकास को जारी रखने के लिए जनता इस हड़ताल को नाकाम कर देगी. इसलिए वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस हड़ताल का विरोध करें.
3700 बसें उतारेगी राज्य सरकार
कोलकाता : वाममोर्चा द्वारा शुक्रवार आहूत हड़ताल से निपटने के लिए राज्य परिवहन विभाग ने 3700 बसें उतारने का निर्णय लिया है. हड़ताल को लेकर गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा बैठक हुई. आरएन मुखर्जी रोड परिवहन भवन में हुई इस बैठक में गाड़ी चालक व मालिकों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान चालक व मालिकों ने शुक्रवार को गाड़ियों का यातायात सामान्य तरीके से चलने का निर्णय लिया. राज्य परिवहन के अंतर्गत चलनेवालीं 3700 बसें उतारी जायेंगी. साथ ही हावड़ा, सियालदाह, दमदम व एयरपोर्ट जैसी जगहों पर खास सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. किसी भी वाहन को नुकसान पहुंचा, तो वह इंश्योरेंस के अंतर्गत होगी. इसके लिए चालकों को एफआइआर दर्ज कराना हो और परिवहन विभाग में रिपोर्ट करना होगा.
हड़ताल का समर्थन नहीं करेगी भाजपा
कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने कहा है कि वह वाममोर्चा द्वारा शुक्रवार को आहूत छह घंटे की हड़ताल का समर्थन नहीं करेगी. हालांकि प्रदेश भाजपा ने कहा कि वह मुद्दे से इत्तेफाक रखती है, क्योंकि वह पहले से ही बोल रही है कि बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर व्यापक हिंसा हो रही है. इसके बाद से ही विरोधी दल इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस को घेरने में लग गए. लेकिन चुनाव प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में महज छह घंटे की सांकेतिक हड़ताल बुलाने का क्या तुक है यह समझ से परे है. इसलिए भाजपा इस हड़ताल का समर्थन नहीं करेगी.
उपवास पर बैठे भाजपा नेता
कोलकाता : भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जारी उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा की पूरी टीम महानगर स्थित गांधी मूर्ति के नीचे जुटी. एकादशी होने के कारण घरना व उपवास स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था.
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, बाबुल सुप्रियो, रूपा गांगुली, जाॅर्ज बेकर, प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी, देवश्री चौधरी, संजय सिंह, राजू बनर्जी, राजकमल पाठक, लाॅकेट चटर्जी, अरशद आलम, दिनेश पाठक, किशन झंवर, उमेश राय, मनोज पांडे, नवीन मिश्रा, मानवदत्त शर्मा, कमलेश सिंह, दीपक राय उर्फ अच्युतानंद राय के अलावा नाजिया इलाही खान सरीखे नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बीच में ही कलकत्ता हाइकोर्ट का फैसला आ गया. इससे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था. पूरा कार्यक्रम विजय समारोह में तब्दील हो गया. वक्ताओं का भाषण भी बदल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement