Advertisement
मृत महिला काे जारी किया गया था लाइफ सर्टिफिकेट
कोलकाता : बेहला इलाके में जेम्स लांग सरणी स्थित एक मकान में मां बीना मजूमदार की मौत के बाद बेटे शुभब्रत मजूमदार द्वारा तीन वर्षों तक मां के शव को डीप फ्रिजर में रखकर उसका पेंशन उठाने के मामले की जांच में पुलिस को चौंकानेवाले तथ्य मिले हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि न्यूअलीपुर […]
कोलकाता : बेहला इलाके में जेम्स लांग सरणी स्थित एक मकान में मां बीना मजूमदार की मौत के बाद बेटे शुभब्रत मजूमदार द्वारा तीन वर्षों तक मां के शव को डीप फ्रिजर में रखकर उसका पेंशन उठाने के मामले की जांच में पुलिस को चौंकानेवाले तथ्य मिले हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि न्यूअलीपुर स्थित जिस बैंक से पेंशन जारी किया जाता था, उससे इस बारे में जानकारी मांगी गयी थी. बैंक से भेजे गये रिपोर्ट में चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं.
बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 20 नवंबर 2017 को एरिया मैनेजर बीपी गुहा ने बीना मजूमदार की लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में सौंपी थी. इसमें उन्हें स्वस्थ बताया गया था. उसी दिन पिता गोपाल चंद मजूमदार का भी लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में जमा किया गया था. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट जारी करनेवाले एरिया मैनेजर बीपी गुहा से पुलिस की टीम पूछताछ करेगी.
एक मृत महिला का लाइफ सर्टिफिकेट उन्होंने कैसे जमा ले लिया. उन्होंने यह किसके कहने पर किया. उनके साथ और कौन इस साजिश में मिले हुए हैं, जिससे सरकार को तीन वर्षों तक नुकसान हुआ. पुलिस यह जानकारी हासिल करने के बाद फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) के अधिकारियों से भी संपर्क कर बीना मजूमदार से संबंधित जानकारी हासिल करेगी.
जांच में यह भी पता चला कि बीना के पेंशन की पूरी राशि शुभब्रत कई एटीएम से उठाया करता था. लिहाजा इस बारे में अब शुभब्रत से पूछताछ की जायेगी. पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर शुभब्रत के खिलाफ सरकार से धोखाधड़ी करने की शिकायत भी दर्ज की जायेगी.
गौरतलब है कि बेहला के जेम्स लांग सरणी स्थित एक कमरे में एक बेटा लगातार तीन वर्षों तक मां के शव को फ्रिज में रखकर पेंशन उठा रहा था. इसके खुलासे के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement