Advertisement
कोलकाता : वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग से पुलिस परेशान
अमित शर्मा सड़क हादसों में वाहन चालकों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण कोलकाता : कुछ माह पहले महानगर से सटे इएम बाइपास व चिंगरीघाटा क्रासिंग इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. माहौल तब बिगड़ गया था जब एक बस ने दो कॉलेज के छात्रों को कुचल दिया. दोनों छात्रों की मौत हो गयी. सड़क […]
अमित शर्मा
सड़क हादसों में वाहन चालकों की लापरवाही सबसे बड़ा कारण
कोलकाता : कुछ माह पहले महानगर से सटे इएम बाइपास व चिंगरीघाटा क्रासिंग इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. माहौल तब बिगड़ गया था जब एक बस ने दो कॉलेज के छात्रों को कुचल दिया. दोनों छात्रों की मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना और वाहन चालकों की लापरवाही के विरुद्ध लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि बेपरवाह गति से गुजर रही बस ने सिंग्नल की अनदेखी करते हुए दोनों छात्रों को कुचल दिया. ऐसी दुर्घटना पहली नहीं है.
एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों के महत्वपूर्ण कारणों में वाहन चालकों की लापरवाही शामिल है, जिसका बड़ा हिस्सा वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग है.
वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग से होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस सख्त रवैया अपनाती है, साथ ही वाहन चालकों को इस बारे में जागरूकता करने में भी जुटी है. हालांकि पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.
वाहन चालकों की जागरूकता काफी अहम :
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (1) विनीत कुमार गोयल के अनुसार वाहन चालकों की लापरवाही जैसे वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग से होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए महानगर में पुलिस पूरी तरह से तत्पर है.
पुलिस के विभिन्न अभियानों के कारण पहले की तुलना में हादसों में कमी भी आयी है. ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग मामलों की निशानदेही के लिए महानगर के महत्वपूर्ण सड़क क्रासिंग पर कैमरे व ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्राइव की मदद ली जाती है. वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग वाले में मामले में चालकों से जुर्माना तो लिया जाता है. कई बार गलती दोहराने पर कई वाहन चालकों की ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द की गयी गयी है.
कानूनी कार्रवाई के साथ ही कोलकाता ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को जागरूक करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि उनकी जागरूकता काफी अहम है. कोलकाता के हर ट्रैफिक गार्ड में वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क लर्निंग सेंटर खोली गयी है ताकि वे ट्रैफिक व ड्राइविंग के नियमों को पूरी तरह से जान पायें.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब 84 प्रतिशत सड़क हादसों का कारण वाहन चालकों की लापरवाही व गलती होती है. वर्ष 2016 में पूरे देश में 4,80,652 सड़क हादसे हुए, जिनमें 4,03,598 हादसों का कारण वाहन चालकों की लापरवाही व गलती रही और इस वजह से करीब 1,21,126 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वर्ष 2016 में 1,50,785 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, जिसमें 80 प्रतिशत जानें वाहन चालकों की लापरवाही से गयी.
वाहन चालकों की लापरवाही व गलती का हिस्सा वाहनों की ओवरस्पीडिंग व ओवरटेकिंग है. आंकड़ों के अनुसार 2,68,341 (61 प्रतिशत) हादसे वाहनों की ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग की वजह से हुए जिनमें करीब 73,896 (61 प्रतिशत) लोगों की जानें गयी. वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल में वाहन चालकों की लापरवाही से 4,427 और वर्ष 2015 में 2,595 लोगों की मौत हुई.
देश में वाहन चालकों की लापरवाही (ओवरस्पीडिंग-ओवरटेकिंग समाहित) से हादसे
वर्ष हादसे मृतक घायल
2015 3,86,481 1,06,021 4,01,756
2016 4,03,598 1,21,126 4,14,758
बंगाल में वाहन चालकों के लापरवाही (ओवरस्पीडिंग-ओवरटेकिंग समाहित) से हादसे
वर्ष हादसे मृतक घायल
2015 5,613 2,595 5,080
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement