13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : सर्वदलीय बैठक में असंतुष्ट दिखे विरोधी दल

माकपा व वामदलों ने एक चरण में पंचायत चुनाव कराने की मांग की कोलकाता : राज्य केे पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में गुरुवार को अपराह्न दो बजे सर्वदलीय बैठक हुई. इसे लेकर विरोधी दलों के नेता असंतुष्ट दिखे. बैठक के बाद संवाददाताओं से विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक को […]

माकपा व वामदलों ने एक चरण में पंचायत चुनाव कराने की मांग की
कोलकाता : राज्य केे पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में गुरुवार को अपराह्न दो बजे सर्वदलीय बैठक हुई. इसे लेकर विरोधी दलों के नेता असंतुष्ट दिखे. बैठक के बाद संवाददाताओं से विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक को बेवजह बताते हुए पंचायत चुनाव पर राज्य चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाये हैं. सत्तापक्ष के नेता सुब्रत बक्सी और तापस राय करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों से बचते हुए वहां से चले गये.
बैठक में वामपंथी दलों की अगुवाई करनेवाले माकपा नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बैठक में उनके किसी भी प्रश्नों का स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया. पंचायत चुनाव कराने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग की है. क्या राज्य चुनाव आयोग राज्य सरकार के पक्ष से काम कर रहा है? पंचायत चुनाव की तिथि पर चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं कर पाया. वामदलों की ओर से एक दफा में ही पंचायत चुनाव कराने की मांग की गयी है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा की वजह से 11 अप्रैल तक माइक प्रचार पर पाबंदी है. ऐसे में जल्दबाजी में चुनाव की तिथि की घोषणा करना सही नहीं होगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केवल राज्य पुलिस व प्रशासन पर निर्भर रहना ही उचित नहीं है. चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पोलिंग अधिकारियों व कर्मियों को बेहतर सुरक्षा दिये जाने की मांग की.
भाजपा के जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि करीब दो घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक आधे‍ घंटे में भी समाप्त हो सकती थी, क्योंकि बैठक में उनकी पार्टी के किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. भाजपा की ओर से पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने की मांग की गयी है, चाहे वह कितनी भी दफा में करायी जाये. उच्च माध्यमिक की परीक्षा के कारण माइक से प्रचार नहीं हो सकता है. ऐसे मेें नियमों के अनुसार करीब 45 दिनों तक चुनाव की प्रक्रिया क्या संभव है? राज्य चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करे. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक से वे काफी हताश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें