Advertisement
कोलकाता : मोहम्मद शमी के गांव में पड़ोसियों से पूछताछ
कोलकाता : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से शमी व उनके भाई हासिब के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को भी कोलकाता पुलिस के विमेन ग्रिवांस सेल की टीम उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित सहसपुर अलीनगर गांव पहुंची. इसके पहले शमी के घर के पड़ोसियों का बयान दर्ज करने […]
कोलकाता : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से शमी व उनके भाई हासिब के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को भी कोलकाता पुलिस के विमेन ग्रिवांस सेल की टीम उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित सहसपुर अलीनगर गांव पहुंची. इसके पहले शमी के घर के पड़ोसियों का बयान दर्ज करने के बाद दूसरे दिन टीम ने शमी के कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किये.
करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद टीम मुरादाबाद रवाना हो गयी. कोलकाता पुलिस की टीम शमी के अमरोहा के गांव सहसपुर व अलीनगर पहुंची थी. वहां टीम ने शमी की बुआ जाकिया बी, पड़ोस में रहनेवाली निशा, पूर्व प्रधान नूरे सबा और मौजूदा प्रधान छोटी बेगम के परिजनों के बयान दर्ज किये. टीम ने शमी और हसीन के बीच आपसी संबंधों व परिजनों के साथ व्यवहार को लेकर कई सवाल पूछे. घटना के दिन यानी सात जनवरी को गांव में शमी, हसीन और हसीब की मौजूदगी के बारे में भी पूछताछ की.
इसके बाद पुलिस की टीम शमी के फार्म हाउस पर भी गयी. यहां बोर्ड पर हसीन फार्म हाउस लिखा हुआ मिला. टीम की पूछताछ में लोगों ने बताया कि इस फार्म हाउस की जमीन की रजिस्ट्री शमी के नाम पर ही है. लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने शमी के गांव का भी निरीक्षण किया.
वहीं, शमी के भाई हासिब की तलाश में कोलकाता पुलिस की टीम मुरादाबाद पहुंची. हासिब मझोला थानाक्षेत्र के नया गांव के हुलसनगंज में फहीम के मकान में किराये पर रहते हैं. स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची कोलकाता पुलिस की टीम को वहां ना हासिब मिला और ना ही अन्य घरवाले मिले. इसके बाद पुलिस की टीम मोहम्मद शमी के घर के आसपास डॉक्टरों से भी पूछताछ की. जांच अधिकारियों ने बताया कि हसीन जहां ने नशे की गोलियां खिलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने का आरोप शमी के परिवारवालों पर लगाया है. लिहाजा घटना के समय किस चिकित्सक से उन्होंने अपना इलाज करवाया था, इसका पता लगाने के लिए आसपास के चिकित्सकों से पूछताछ के बाद शमी के फैमिली डॉक्टर की भी तलाश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement