कोलकाता : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी सहित सभी छह प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिव जयंत कोले ने यह जानकारी दी. सभी छह प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उपस्थित थे. श्री कोले राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी भी हैं. उन्होंने बताया कि सभी नामांकन पत्र ठीक है और स्वीकार्य किये जाते हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए सिंघवी ने कल नामांकन दाखिल था.
उन्हें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के 20-20 सहित कुल 40 विधायकों ने उनके नाम का प्रस्ताव किया. सिंघवी के साथ-साथ वाम मोरचा के रबीन देब व तृणमूल कांग्रेस के अबीर रंजन विश्वास, डॉ शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती व नदीमुल हक ने भी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. कुल पांच सीटों के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 23 मार्च को मतदान होगा.