14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमा लड़ने के लिए सिंघवी को समर्थन दे रही तृणमूल : देवश्री

कोलकाता : प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी ने कहा है कि राज्यसभा की पांचवी सीट पर तृणमूल कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को समर्थन दे रही है. इसके पीछे कोई नीति या आदर्श नहीं है. दरअसल नारदा-सारधा जैसे मामलों में कानूनी सलाह लेने के लिए ही समर्थन का […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी ने कहा है कि राज्यसभा की पांचवी सीट पर तृणमूल कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को समर्थन दे रही है. इसके पीछे कोई नीति या आदर्श नहीं है. दरअसल नारदा-सारधा जैसे मामलों में कानूनी सलाह लेने के लिए ही समर्थन का एहसान ममता बनर्जी उन पर लाद रही हैं. भले ही मीडिया उनके कांग्रेस के समर्थन देने के कदम को फेडरल फ्रंट से जोड़कर दिखाने बखान करे, लेकिन जनता सच्चाई समझ गयी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए यह कांग्रेस और तृणमूल का नीतिगत फैसला नहीं है, बल्कि पूरी तरह स्वार्थ पर आधारित है. दरअसल ममता बनर्जी एक तरह से भाजपा का लाभ कर रही है, क्योंकि वह भाजपा विरोधी दलों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर फेडरल फ्रंट के गठन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. जमीनी स्तर पर छोटे दलों का अस्तीत्व दरअसल कांग्रेस के विरोध से जुड़ा है. ऐसे में कई लोग कांग्रेस के साथ नहीं आयेंगे. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होगा, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा.
ममता लाल किला फतह वाले बयान पर देवश्री चौधरी कहती हैं कि ममता के राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न दलों को संगठित करने का परिणाम हम राष्ट्रपति चुनाव के समय देख चुके हैं. ऐसे में उनका दोनों सपना पूरा नहीं होनेवाला. बंगाल तो भाजपा दखल करेगी ही, दिल्ली पर हमारा कब्जा बरकरार रहेगा.
उन्होंने कहा कि खुद ममता बनर्जी जानती हैं कि नारदा-सारधा घोटालों में वह और उनकी पार्टी के कई नेता फंसेंगे. ऐसे में अभिषेक मनु सिंघवी जैसे धुरंधर वकील की राय की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अभी से उन्हें समर्थन देकर ममता बनर्जी उन्हें अपनी ओर करना चाहती हैं.
इस बार कोई कैदी नहीं दे रहा माध्यमिक परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें