13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पात की मांग बढ़ना उद्योग के लिए सकारात्मक : इक्रा

कोलकाता : देश में घरेलू इस्पात मांग में चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ माह के दौरान 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि उद्योग के लिए सकारात्मक है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह कहा है. एजेंसी ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि मांग में वृद्धि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आयी तेजी, […]

कोलकाता : देश में घरेलू इस्पात मांग में चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ माह के दौरान 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि उद्योग के लिए सकारात्मक है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह कहा है.

एजेंसी ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि मांग में वृद्धि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आयी तेजी, निर्माण क्षेत्र में सुधार तथा पूंजीगत सामानों के क्षेत्र में मांग बढ़ने की बदौलत आयी है. इक्रा को उम्मीद है कि सरकार का बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर जोर देने विशेषतौर से सस्ते आवासों और विद्युत पारेषण क्षेत्र पर जोर देने से आने वाले समय में घरेलू इस्पात खपत वृद्धि काफी अनुकूल रहेगी.
इक्रा ने कहा, ‘घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने और आयात में हल्की वृद्धि जैसे अनुकूल कारकों से आने वाले समय में क्षेत्र को काफी मदद मिलेगी.
इस्पात क्षेत्र की 22 बड़ी और मध्यम आकार की इस्पात कंपनियों के बीच किये गये एक नमूना सर्वेक्षण में पाया गया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में संचालन मार्जिन में वृद्धि हुई है. साथ ही ब्याज लागत कवरेज भी बेहतर रही है. ये कंपनियां मौजूदा इस्पात खपत का 60 प्रतिशत पूरा करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें