फोन कर मंगा सकेंगे मन पसंद खाना
केबिन में टेलीफोन के साथ टेलीविजन की व्यवस्था
कोलकाता. एसएसकेएम (पीजी) स्थित वुडबर्न वार्ड का कायाकल्प किया जा रहा है. 45 बेड क्षमता वाले इस वार्ड को निजी अस्पताल की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. जहां मरीजों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.
वार्ड के नवीकरण का कार्य दो चरणों में पूरा होगा. प्रथम चरण का कार्य मार्च में खत्म होने के बाद बाद दूसरे चरण के कार्य को चालू किया जायेगा. वहीं प्रत्येक वार्ड में मरीजों के लिए टेलीविजन, टेलीफोन तथा अखबार की व्यवस्था होगी. नयी सुविधाओं के चालू होते ही यहां मरीजों के बेड शुल्क को बढ़ा दिया जायेगा.
फोन पर दे सकेंगे भोजन का ऑर्डर : वुडबर्न वार्ड में भर्ती मरीजों को मनपंसद खाना भी दिया जायेगा. मरीज फोन पर ही भोजन का ऑर्डर दे सकेंगे.
यहां पहली बार यह व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ प्रत्येक केबिन में पेयजल की भी व्यवस्था रखी जायेगी.
म्यूजियम की व्यवस्था: यहां भर्ती मरीज व उनके परिजनों के लिए म्यूजियम को चालू किया जा रहा है, जहां पुराने भारतीय सिक्के, बर्तन रखे जायेंगे. विदित हो कि एसएसकेएम को पीजी अस्पताल के रूप में जाना जाता है. अस्पताल की स्थापना इस्ट इंडिया कंपनी ने 22 अप्रैल 1770 में की थी.
तब अस्पताल को प्रेसिडेंसी जनरल हॉस्पिटल (पीजी) के नाम से जाना जाता था. वहीं अस्पताल के इतिहास से जुड़ी कुछ सामग्री व तथ्यों को इस संग्रहालय में रखा जायेगा. वहीं म्यूजियम की सुरक्षा के लिए अलार्म व सीसीटीवी की व्यवस्था होगी. म्यूजियम में रखे किसी वस्तु को हाथ लगाते ही यह अलार्म बज उठेगा.