पहले दासपुर थाने के ओसी के पद पर थे तैनात मौजूदा समय में बेलदा थाने के ओसी थे आरोपी पुलिस अधिकारी दासपुर थाने में रंगदारी मामले में सीआइडी की टीम ने किया गिरफ्तार कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में दर्ज रंगदारी व फिरौती के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआइडी की टीम ने […]
पहले दासपुर थाने के ओसी के पद पर थे तैनात
मौजूदा समय में बेलदा थाने के ओसी थे आरोपी पुलिस अधिकारी
दासपुर थाने में रंगदारी मामले में सीआइडी की टीम ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में दर्ज रंगदारी व फिरौती के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआइडी की टीम ने दासपुर थाने के पूर्व ओसी प्रदीप रथ को गिरफ्तार कर लिया है. वह मौजूदा समय में बेलदा थाने में ओसी के पद पर ही तैनात थे.
मामले की जांच के दौरान उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद सीआइडी की टीम ने सोमवार दोपहर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि गिरफ्तार ओसी पूर्व आइपीएस भारती घोष के करीबी माने जाते हैं.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक दासपुर थाने में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में इससे पहले सर्किल इंस्पेक्टर व वहां के उस समय के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया था.
दोनों से पूछताछ में जांच अधिकारियों को पता चला कि उस समय दासपुर थाने के ओसी भी रंगदारी व फिरौती के मामले में पूरी तरह से मिले हुए हैं.लिहाजा पुख्ता सबूत व गवाह हाथ लगने के बाद सीआइडी की टीम ने सोमवार को उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि उनसे पूछताछ करने के बाद इस मामले में अब तक छिपे अधिकारियों के नाम का पता चल सकेगा.
ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में एक व्यापारी ने थाने के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर फिरौती व रंगदारी का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच सीआइडी ने शुरू कर मामले से जुड़े अधिकारियों को गिरफ्तार करना शुरू किया.