हिंसा. भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में तांडव के बाद तनाव
Advertisement
बंगाल : तृणमूल कार्यालय में लगायी आग
हिंसा. भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में तांडव के बाद तनाव कई दुकानों को किया आग के हवाले बड़ी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती कारोबारियों का फूटा गुस्सा, सबको पकड़ने की मांग पांच घंटे तक की सड़क जाम, पुलिस ने सबको शांत किया दिनहाटा : भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती गांव में तृणमूल के कार्यालय में आगजनी […]
कई दुकानों को किया आग के हवाले
बड़ी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती
कारोबारियों का फूटा गुस्सा, सबको पकड़ने की मांग
पांच घंटे तक की सड़क जाम, पुलिस ने सबको शांत किया
दिनहाटा : भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती गांव में तृणमूल के कार्यालय में आगजनी व कई दुकानों में तोड़फोड़ को लेकर भारी तनाव है. गुरुवार रात दिनहाटा के सीमावर्ती गांव गीतलदह इलाके में यह घटना घटी है. इसके विरोध में शुक्रवार सुबह स्थानीय व्यवसायियों ने दिनहाटा-गितालदह राज्य सड़क का अवरोध किया.
खबर मिलते ही विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को शांत किया.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार शाम भारत-बांग्लादेश सीमा के गीतालदह गांव में नशे की हालत में कुछ युवक देर रात तृणमूल के कार्यालय सहित आसपास की कई दुकानो को आग के हवाले कर दिया.
उसके बाद इस घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क अवरोध किया. आन्दोलनकारियों ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग में आन्दोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है. इस अवरोध से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर दिनहाटा थाना आईसी जहर ज्योति राय के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची.
लगभग 5 घंटे के पथावरोध के बाद पुलिस के आश्वासन से मामला शांत हुआ. इस संबंध में दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने कहा कि गितालदह जैसे शांत इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. इन असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement