29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : राज्य सरकार के स्कूलों में नहीं होगा पीएम के संदेश का प्रसारण

आज पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा को लेकर देंगे छात्रों को संदेश केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्कूलों से इसे प्रसारित करने का किया है आग्रह कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा के तनाव से निपटने संबंधित भाषण का प्रसारण नहीं किया जायेगा. […]

आज पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा को लेकर देंगे छात्रों को संदेश

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्कूलों से इसे प्रसारित करने का किया है आग्रह
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्कूलों में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा के तनाव से निपटने संबंधित भाषण का प्रसारण नहीं किया जायेगा.
सुबह 11 बजे शुरू होगा संबोधन :
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वे स्कूल व कॉलेज के छात्रों को 16 फरवरी के प्रधानमंत्री के परीक्षा के तनाव को लेकर भाषण सुनने की व्यवस्था करें. प्रधानमंत्री का एक घंटे का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा तथा 50 से 55 मिनट तक प्रधानमंत्री भाषण देंगे.
एक घंटे तक भाषण सुनना छात्रों के लिए संभव नहीं : पार्थ
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से इस संबंध में पूछे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा की तैयारी को लेकर पहले से दबाव रहता है और ऐसी स्थिति में एक घंटे भाषण सुनना उनके लिए संभव नहीं है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की तैयारी में छात्र पहले से ही जुटे हुए हैं. उनका पास इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखा जाता है कि माता-पिता अपनी संतान को तिलक लगा कर भेजते हैं तथा आश्वस्त करते हैं कि उन्हें कोई भय नहीं रहे.
अब पीएम परीक्षार्थियों का भय दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में उन्हें छात्रों व देश की शिक्षा व्यवस्था की इतनी चिंता है, तो फिर शिक्षा के मद में बजट में आवंटन क्यों कम कर दिया गया है. यह वास्तव में प्रधानमंत्री का डबल स्टैंडर्ड है. उनका उद्देश्य बच्चों का हित करना नहीं है, बल्कि राजनीति करनी है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात का प्रसारण पश्चिम बंगाल के स्कूलों में करने पर मनाही कर दी थी. कोलकाता के निजी स्कूल द्वारा प्रधानमंत्री के भाषण को बच्चों को सुनाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न निजी स्कूलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उस स्कूल की प्राचार्य को जमकर लताड़ लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें