13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए हर प्रयास कर रही सरकार : मंत्री

गुरुनानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च की ओर से ड्रीम्ज 2018 का आयोजन कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लोगों को कर्म खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही राज्य सरकार का […]

गुरुनानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च की ओर से ड्रीम्ज 2018 का आयोजन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लोगों को कर्म खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है. बंगाल में राज्य सरकार द्वारा 44 से भी अधिक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की जा रही है, इसलिए यहां अभी चिकित्सकों की भारी संख्या में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. यह बातें राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने गुरुनानक इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च की ओर से आयोजित ड्रीम्ज 2018 कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा डेंगू को लेकर संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सभी विभागों को लेकर विशेष तौर पर सोचती हैं और जनहित के लिए कार्य करती हैं,
अतः उनके निर्देशों को मानकर ही चलना होगा. हम उनके निर्देश को सर्वोपरि रखकर इसका पालन करेंगे. वहीं, पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियों पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोधी भले ही चुनाव को लेकर असंतोष, अशांति और असुरक्षा का गलत प्रचार कर रहे हैं, मगर यहां चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. फिर से तृणमूल का परचम लहरायेगा. इस मौके पर पानीहाटी के विधायक व विधानसभा में राज्य सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन घोष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें