13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : वैलेंटाइंस डे: युवाओं ने खुद के अंदाज में किया सेलिब्रेट

दुर्गापुर : प्यार करने वालों के लिए वुधवार का दिन काफी अहम रहा. इजहार ए इश्क का प्रतीक वैलेंटाइन डे बुधवार को प्रेम से मनाया गया. शहर के युवाओं ने इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. प्रेमी-युगल ने वेलेंटाइन-डे पर अपने दिल की बात एक-दूजे से कहने के लिए काफी तैयारियां कीं. सभी […]

दुर्गापुर : प्यार करने वालों के लिए वुधवार का दिन काफी अहम रहा. इजहार ए इश्क का प्रतीक वैलेंटाइन डे बुधवार को प्रेम से मनाया गया. शहर के युवाओं ने इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया.

प्रेमी-युगल ने वेलेंटाइन-डे पर अपने दिल की बात एक-दूजे से कहने के लिए काफी तैयारियां कीं. सभी अपने जज्बातों को शब्दों में पिरोने और इजहार करने का नायाब तरीका खोजने में व्यस्त दिखे. ऐसे में किसी ने दोस्त के लिए उपहार खरीदा तो किसी ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया. वेलेंटाइन डे पर दुर्गापुर के मॉल और बाजारों में भीड़ रही. पहले प्रेमी युगल बाहर निकलकर इजहार करते थे, वहीं वैलेंटाइन मनाने वाले कुछ प्रेमी युगल अब घरों में ही बैठकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स या मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ही वैलेंटाइन का इजहार करते दिखे.
गिफ्ट गैलरी में रही भीड़
वेलेंटाइन डे पर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दिन को यादगार बनाने के लिए युवा जमकर खरीदारी करते दिखे.शिल्पांचल दुर्गापुर व् इसके आसपास के इलाके के बाजारों में प्रेमी युगल गिफ्ट गैलरी में ज्यादातर मिरर फोटो फ्रेम और कार्ड्स की खरीदारी करते हुए नजर आए. गिफ्ट गैलरी में वेलेंटाइन स्पेशल कार्ड को प्रेमी युगल ने जमकर खरीदा. वैलेंटाइन स्पेशल बनाने के लिए ग्रीटिंड कार्ड से लेकर युवाओं ने अपने साथी व दोस्तों को देने के लिए सुंदर टेडीबियर, गिफ्ट व ग्रिटींग कार्ड खरीदे. इसके अलावा ज्वैलरी, परफ्यूम, डियो, वॉच भी काफी पसंद की गई.
टैटूज बनवा रहे जोड़े
वेलेंटाइन डे के लिए कपल ट्रेंड्स टैटूज का बनवाते दिखे. इसके जरिए लोग कई तरीकों से अपने प्यार का इजहार किया.युवाओ ने इस दिन मसलन हाथों पर मैचिंग पंख बनवाना या फिर हार्ट बीट के टैटूज बनवाते दिखे. शादी-शुदा जोड़ा अपने हाथों पर एक-दूसरे का नाम लिखवा रहे थे और अपनी फोटो का टैटू भी बनवा रहे थे.
रेस्टोरेंट पर सीट बुक कराई
वेलेंटाइन डे मनाने के लिए कुछ कप्पल ने बुधवार को मशहूर रेस्टोरेंट में बुकिंग करवाई.शहर के होटलों और रेस्तरांओं में युवा जोड़ो की काफी भीड़ देखि गई. रेस्टोरेंट में भी जोड़ों के लिए स्पेशल ऑफर दिए गए थे.जिसका लुप्त लोगो ने जम कर उठाया.
वैलेंटाइंस डे पर गुलाब की रही मांग
वेलेंटाइन डे को लेकर शहर के बाजारों में गुलाब के फूलो की काफी मांग देखि गई. शहर के बेनाचिटी,सिटी सेंटर,चंडीदास, माया बाजार,मैंन गेट सही विभिन्न बाजरो में गुलाब के फूल काफी बीके.सबसे अधिक सुर्ख लाल गुलाब की मांग देखि गई. बाजार में गुलाब 25 से लेकर 60 रूपए तक बिकते दिखे.
बराकर में किया प्रेम का इजहार, दिये उपहार वैलेंटाइंस डे पर
बराकर. वैलेन्टाइन डे पर लोगो ने एक दूसरे को उपहार देकर अपने प्रेम का इजहार किया. युवक-युवितयो ने कार्ड, गुलाब के फूल एवं उपहार भेट की. मोबाइल फोन, वाट्सअप एवं इंटरनेट के माध्यम से भी वैलेन्टाइन डे मनाया गया. बराकर एवं आसपास के कई सुनसान स्थानों पर प्रेमी युगलों को देखा गया. गार्डेन में उनकी संख्या अधिक थी. कल्याणोश्वरी मंदिर के आस पास के इलाके एवं मैथन डैम में इनकी संख्या सर्वाधिक थी. गुलाब के फूल काफी महंगे बिके. गुलाब फूल का कीमत 150 से लेकर 300 रु पया तक थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें