मालदा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
बच्ची की मौत से आक्रोश
मालदा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लापरवाही का आरोप पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन हुए शांत वाइस प्रिंसिपल ने जांच का दिया आश्वासन मालदा : इलाज में कथित लापरवाही के चलते नौ महीने की बच्ची की मौत को लेकर मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का माहौल एक बार फिर गरम हो गया. मंगलवार को अस्पताल में […]
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन हुए शांत
वाइस प्रिंसिपल ने जांच का दिया आश्वासन
मालदा : इलाज में कथित लापरवाही के चलते नौ महीने की बच्ची की मौत को लेकर मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का माहौल एक बार फिर गरम हो गया. मंगलवार को अस्पताल में मचे हंगामे को शांत करने के लिए आखिरकार पुलिस बुलानी पड़ी. मृत बच्ची के परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अमित दां के पास घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत बच्ची का नाम अनीशा खातून है. पिता अजिजुल रहमान पेशे से श्रमिक हैं. वे ओल्ड मालदा थाना के मौलपुर इलाके के निवासी हैं. पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि बीते रविवार देर रात बच्ची बिस्तर से गिर गयी. उसके सिर पर चोट लगी व सिर के एक हिस्से में सूजन आ गयी. परिवारवालों ने उसे सोमवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज के आउटडोर में दिखाया. चिकित्सकों ने बताया की सिर में खून जम गया है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
कुछ देर बाद बच्ची का छोटा सा ऑपरेशन किया गया.
सोमवार शाम को ही बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लेकिन घर जाने के बाद उसकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी. सोमवार रात को अनीशा को फिर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मृत बच्ची के मामा ने बताया कि बच्ची का गलत इलाज किया गया है. मंगलवार सुबह उसे इंजेक्शन दिया गया, जिसके कुछ ही देर बाद डॉक्टर व नर्स ने उसे मृत बता दिया. उसने बताया कि गलत इलाज के बारे में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वाइस प्रिंसिपल अमित दां ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement