Advertisement
जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेरा
कोलकाता : न्यूटाउन में अधिग्रहण की गयी जमीन पर सोमवार को घेराबंदी करने पहुंची हिडको अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. खबर पाकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इसके बाद जमीन की घेराबंदी शुरू की गयी. इस मुद्दे […]
कोलकाता : न्यूटाउन में अधिग्रहण की गयी जमीन पर सोमवार को घेराबंदी करने पहुंची हिडको अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. खबर पाकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इसके बाद जमीन की घेराबंदी शुरू की गयी. इस मुद्दे पर राजारहाट जमीन रक्षा कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञात हो कि वाममोर्चा के शासनकाल में राजारहाट-न्यूटाउन में जमीन का अधिग्रहण किया गया था.
उस वक्त किसानों को आंशिक मुआवजा दिया गया था. सोमवार को जमीन की घेराबंदी करने हिडको प्रतिनिधि पहुंचे, जिसका किसानों ने विरोध किया. इससे पहले हिडको ने तीन मौजा के अधीन आनेवाली जमीन का अधिग्रहण किया था. उस समय कहा गया था कि जहां गांव के लोग हैं, वहां की जमीन को हिडको के अंतर्गत नहीं लिया जाएगा. जो खेती लायक जमीन है, उसे नया शहर के तहत लिया जाएगा.
फिलहाल हिडको को उस जगह की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन विकास तेजी से होने के कारण हिडको वहां काम करना चाहती है.राजारहाट जमीन रक्षा कमेटी के संयोजक शेख निजाम का कहना है कि इलाके के लोग वर्षों से इस भूमि के सहारे जीते आ रहे हैं. इस जमीन पर घेरा लगाना ठीक नहीं है. किसानों का कहना है कि अभी उस जमीन पर सरसो की खेती हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement