अदालत में सुनवाई के दौरान पेश किये जायेंगे सबूत
Advertisement
सीआइडी की टीम ने पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी की
अदालत में सुनवाई के दौरान पेश किये जायेंगे सबूत कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी भारती घोष की विभिन्न प्रॉपर्टी में गत दो दिनों की छापेमारी में सीआइडी ने काफी संख्या में शराब की बोतलें जब्त की हैं. बरामद 57 शराब की सील बोतलें काफी कीमती और बड़े ब्रांड की हैं. इसके अलावा […]
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी भारती घोष की विभिन्न प्रॉपर्टी में गत दो दिनों की छापेमारी में सीआइडी ने काफी संख्या में शराब की बोतलें जब्त की हैं. बरामद 57 शराब की सील बोतलें काफी कीमती और बड़े ब्रांड की हैं. इसके अलावा इन प्रॉपर्टी में छापेमारी कर सीआइडी ने काफी संख्या में आर्म्स लाइसेंस व नौकरी के कागजात भी जब्त किये हैं. ये कागजात पश्चिम मेदिनीपुर जिले में रहनेवाले आवेदनकर्ताओं के हैं, जो आवेदन उन्होंने पूर्व एसपी के पास किये थे.
इन सभी कागजातों को रिटायर्ड आइपीएस की प्रॉपर्टी में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये हैं.
पूरे मामले पर डीआइजी सीआइडी निशात परवेज ने बताया कि सीआइडी की टीम एक मामले की जांच में कार्रवाई करते हुए गत कुछ दिनों से महानगर स्थित कुछ प्रॉपर्टी में अभियान चला रही है. बुधवार व गुरुवार की छापेमारी के दौरान कुछ शराब की बोतलें व सरकारी कागजात पूर्व रिटायर्ड आइपीएस के फ्लैट से मिले हैं.
क्या कहना है सीआइडी का
सीआइडी की टीम ने पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी की है. सभी सबूत व जब्त दस्तावेजों को सुनवाई के दौरान अदालत में पेश किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सीआइडी की अब तक की जांच में उनके हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं, जिससे उन्हें शक नहीं यकीन है कि दूसरे राज्यों में भी नकदी रुपये व अन्य सरकारी कागजातों की सप्लाई की गयी हैं. इनके लिए सीआइडी की कुछ टीमें कुछ राज्यों में भेजी गयी हैं. जल्द इस मामले में कुछ अहम जानकारियां उनके हाथ लगेंगी.
ज्ञात हो कि इस मामले में सीआइडी की टीम कोलकाता व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न फ्लैट में छापेमारी कर कुल दो किलो सोना व तीन करोड़ रुपये के नये नोट जब्त कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement