करया इलाके के शिवतल्ला लेन की घटना युवक के पिता ने करया थाने में दर्ज करायी शिकायत सुराग के आधार पर तीन गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी कोलकाता : करया थाने की पुलिस ने 20 वर्षीय मोहम्मद अकीब नामक एक युवक के अपहरण के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये […]
करया इलाके के शिवतल्ला लेन की घटना
युवक के पिता ने करया थाने में दर्ज करायी शिकायत
सुराग के आधार पर तीन गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी
कोलकाता : करया थाने की पुलिस ने 20 वर्षीय मोहम्मद अकीब नामक एक युवक के अपहरण के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम अरबाज हुसैन उर्फ संजू (19), मोहम्मद बादशाह (20) और शेख शकीर (19) बताये गये हैं. तीनों तिलजला इलाके के शिवतल्ला लेन के रहनेवाले हैं.
बेटे के अपरहण होने के बाद उनकी रिहाई के लिए फोन पर एक लाख रुपये मांगने के बाद अकीब के पिता मोहम्मद अमानुल्लाह (64) ने इसकी शिकायत करया थाने में दर्ज करायी थी. कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी संग तीन अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है. तीनों की गिरफ्त से अपहृत मोहम्मद अकीब को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपहरण के कारण के बारे में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि व्यापार के धंधे में एक लाख रुपये बकाया हो गया था. मोहम्मद अकीब रुपये नहीं दे रहा था. इसके कारण उन्होंने उसका अपहरण कर बकाया रकम वसूलने के लिए परिवारवालों के सामने फिरौती के तौर पर बकाया रकम एक लाख रुपये की मांग की. लेकिन पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी, इसके कारण वे पकड़े गये. पुलिस इनके फरार दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.