भारती मामला. खाली बताकर नोटों से भरी आलमारी फ्लैट में रखने का आरोप
Advertisement
पति के खिलाफ शिकायत दर्ज
भारती मामला. खाली बताकर नोटों से भरी आलमारी फ्लैट में रखने का आरोप कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी भारती घोष के पति एमवी राजू के खिलाफ आनंदपुर थाने में माकड़दह में स्थित अपार्टमेंट में एक फ्लैट के निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि जिस […]
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व एसपी भारती घोष के पति एमवी राजू के खिलाफ आनंदपुर थाने में माकड़दह में स्थित अपार्टमेंट में एक फ्लैट के निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि जिस फ्लैट में वह रहते हैं, वहां काफी पहले केयरटेकर को साथ लेकर एमवी राजू आये थे और उस फ्लैट में खाली बताकर एक आलमारी रखे थे. लेकिन सीआइडी अचानक उस फ्लैट में आकर उस आलमारी से 2.40 करोड़ रुपये बरामद की. लिहाजा उन्हें अंधेरे में रखकर उस फ्लैट में रुपये से भरी आलमारी रखी गयी. एक तरह से उनके साथ धोखा किया गया. लिहाजा पुलिस इसकी जांच करे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस शिकायत की कॉपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसके बाद न्यायाधीश की इजाजत लेकर इसकी जांच कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश होगी.
बुधवार को भी सीआइडी ने की छापेमारी
दूसरी तरफ, कुछ दिनों की तरह बुधवार को भी सीआइडी की टीम ने माकड़दह में स्थित अपार्टमेंट के कुछ फ्लैटों में छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में क्या-क्या हासिल हुआ, इस बारे में आधिकारिक तौर पर सीआइडी के तरफ से कुछ भी बताया नहीं गया है. ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में रंगदारी व वसूली की शिकायत पर सीआइडी की टीम गत एक फरवरी की रात से लगातार विभिन्न जगहों में छापेमारी कर रही है. अब तक इस छापेमारी में तीन करोड़ रुपये नगदी नगदी व दो किलो सोना जब्त किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement