11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस व अस्पतालों में अपनों को तलाशते रहे परिजन

हावड़ा : एशिया के सबसे बड़े लोहे के बाजार में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बीमार लोगों के परिजन अपने लोगों को तलाशते नजर आये. गैस रिसाव की चपेट में आते ही एक-एक करके लोग अस्वस्थ हो गये. हालात कुछ इस कदर हो गयी कि कौन किसको अस्पताल पहुंचायेगा. लोग […]

हावड़ा : एशिया के सबसे बड़े लोहे के बाजार में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बीमार लोगों के परिजन अपने लोगों को तलाशते नजर आये. गैस रिसाव की चपेट में आते ही एक-एक करके लोग अस्वस्थ हो गये. हालात कुछ इस कदर हो गयी कि कौन किसको अस्पताल पहुंचायेगा. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी स्थानीय पार्षदों के साथ-साथ वार्ड के सारे कार्यकर्ता पहुंचे आैर बीमार लोगों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए. इस दौरान एंबुलेस की कम पड़ गये.

सिटी पुलिस के एंबुलेस को बुलाया गया. इलाके के सभी टोटो चालकों को घटनास्थल पर रहने के लिए कहा गया. जिसको जो साधन मिला, वह उसी वाहन में बैठकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ. कुछ ही देर में टीएल जायसवाल अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जुट गयी जिससे लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर करना पड़ा. लोगों के आंखों का जलन आैर सांस लेने की तकलीफ कम नहीं हो रही थी. स्थानीय लोग नाक में कपड़ा बांध कर मौके पर पहुंचे आैर लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

आक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए विभिन्न जगहों से आक्सीजन सिलींडरों को मंगवाया गया. दोपहर 12 बजे टैंक को जगन्नाथ घाट लेकर गये और वहां गंगा नदी में फेंक दिया. लेकिन गंगा नदी में गैस टंकी को फेंकने से पानी प्रदूषित हो गया, इसलिए तुरंत बाली अंचल के पेयजल की आपूर्ति बंद कर दी गयी. यहां पेयजल संकट को दूर करने के लिए हावड़ा नगर निगम की ओर से फिल्टर प्लांट लगाये गये हैं. घटना की खबर पाकर बाली की विधायक वैशाली डालमिया भी टीएल जायसवाल अस्पताल पहुंचीं.

बोले पार्षद
यह बाजार वार्ड संख्या 60-61 दोनों के बीच आता है. घटना निश्चिंत रूप से दुखद है. एक इंसान की गलती के कारण इतने सारे लोग बीमार हो गये. कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पूरी घटना पर नजर रखी जा रही है. एमएमआइसी (स्वास्थ्य) भास्कर भट्टाचार्य से सभी तरह के सहयोग मिल रहे हैं. उम्मीद है कि मंगलवार दोपहर तक अधिकतर बीमार लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. अस्पतालों में अॉक्सीजन सिलींडर की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
राजीव थमन आैर सीमा भौमिक (पार्षद, वार्ड 61 आैर 60)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें