19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में बनेंगे दो और फ्लाइओवर

गुड न्यूज. मानिकतल्ला-उल्टाडांगा व हाजरा-गोपालनगर में जाम से मिलेगी मुक्ति राइट्स को सौंपा गया समीक्षा का जिम्मा कोलकाता : महानगर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए और दो फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. महानगर में उत्तर कोलकाता में मानिकतल्ला से उल्टाडांगा व दक्षिण कोलकाता में हाजरा से गोपालनगर तक ये फ्लाइओवर बनाये […]

गुड न्यूज. मानिकतल्ला-उल्टाडांगा व हाजरा-गोपालनगर में जाम से मिलेगी मुक्ति

राइट्स को सौंपा गया समीक्षा का जिम्मा
कोलकाता : महानगर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए और दो फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. महानगर में उत्तर कोलकाता में मानिकतल्ला से उल्टाडांगा व दक्षिण कोलकाता में हाजरा से गोपालनगर तक ये फ्लाइओवर बनाये जायेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये फ्लाइओवर राज्य के शहरी विकास विभाग के अंतर्गत की संस्था कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) द्वारा बनाये जायेंगे. राइट्स को इस योजना के लिए समीक्षा का कार्य सौंपा गया है. राइट्स द्वारा समीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मानिकतल्ला व उल्टाडांगा के बीच का रास्ता काफी संकरा है, जिसकी वजह से यहां प्राय: जाम लगा रहता है. साथ ही जाम से बचने के लिए लोगों को एयरपोर्ट जाने में काफी परेशानी होती है. यहां फ्लाइओवर बनने से लोग आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच पायेंगे. इसी प्रकार, दक्षिण कोलकाता में स्थित हाजरा मोड़ पर भी सारा दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इस समस्या का समाधान करने के लिए शहरी विकास विभाग ने यह योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें