मुख्यमंत्री के भाषण का किया बहिष्कार
Advertisement
मुख्यमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण से बिफरा विपक्ष
मुख्यमंत्री के भाषण का किया बहिष्कार टेलीविजन पर ही चलती है भाजपा, कांग्रेस और माकपा की राजनीति : ममता विपक्ष के पास मेरा व सदन का सामना करने का साहस नहीं : ममता कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण के लाइव प्रसारण की अनुमति दिये जाने […]
टेलीविजन पर ही चलती है भाजपा, कांग्रेस और माकपा की राजनीति : ममता
विपक्ष के पास मेरा व सदन का सामना करने का साहस नहीं : ममता
कोलकाता : विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण के लाइव प्रसारण की अनुमति दिये जाने का विपक्ष ने विरोध किया और मुख्यमंत्री के भाषण के समय विधानसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर गये.
मुख्यमंंत्री ने विपक्ष पर पलटा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस, माकपा व भाजपा केवल टीवी पर ही राजनीति करते हैं. शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण के समय इलेक्ट्रानिक मीडिया के कैमरा को लाइव प्रसारण की अनुमति दी गयी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि यदि लाइव प्रसारण की अनुमति मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण को दिया जा रहा है, तो उन लोगों के भाषण को भी लाइव प्रसारण की अनुमति दी जाये. विधानसभा में सभी समान हैं. सभी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल मुख्यमंत्री ही नही हैं, वरन विधानसभा की नेता भी हैं. लाइव प्रसारण की अनुमति देंगे या नहीं. यह उनका अधिकार है. इससे क्षुब्ध होकर कांग्रेस व माकपा के विधायक मुख्यमंत्री के जवाबी भाषण से वॉकआउट कर गये. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस व माकपा पर हमला बोलते हुए कहा कि माकपा, कांग्रेस व भाजपा की राजनीति केवल टीवी के भरोसे ही चलती है. राज्य की जनता के हित में नहीं, वरन केवल टीवी पर चेहरा दिखाना ही उनलोगों का लक्ष्य है. उन लोगों में उनका सामना करने का साहस नहीं है. इस कारण विधानसभा कक्ष छोड़ कर चले गये.
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे एक जांच करवायें कि उनके विधानसभा में भाषण के दौरान कितने बार विपक्ष उपस्थित था. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष का रवैया पक्षपात पूर्ण है. वह लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं तथा मुख्यमंत्री खुद भी लोकसभा की सदस्य रह चुकी है.लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण की लाइव प्रसारण के साथ-साथ विरोधी दल के नेताओं के भाषण का भी लाइव प्रसारण होता है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्ताव रखने वाले मंत्री के भाषण का भी लाइव प्रसारण की अनुमति नहीं दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement