29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तेदार महिला ने ही दिया नौकरी का लालच

अब भी खौफ के साये से नहीं निकल पायी हैं दोनों किशोरियां तेलीपाड़ा से भी एक किशोरी लापता, पुलिस जांच जारी बानरहाट : मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ायी गयीं दोनों किशोरियां सुरक्षित अपने घर पहुंच गयी हैं, पर अभी भी उनके मन से खौफ दूर नहीं हुआ है. वे यह सोचकर सिहर उठती हैं […]

अब भी खौफ के साये से नहीं निकल पायी हैं दोनों किशोरियां

तेलीपाड़ा से भी एक किशोरी लापता, पुलिस जांच जारी
बानरहाट : मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ायी गयीं दोनों किशोरियां सुरक्षित अपने घर पहुंच गयी हैं, पर अभी भी उनके मन से खौफ दूर नहीं हुआ है. वे यह सोचकर सिहर उठती हैं कि अगर उन्हें दूसरे राज्य में ले जाकर बेच दिया गया होता, तो आज उन पर क्या गुजर रही होती. गयेरकाटा की दोनों स्कूली छात्राओं के परिवार को गिरफ्तार लोगों के परिवार की ओर से मामला वापस लेने की धमकी दी जा रही है. दोनों किशोरियां और उनका परिवार आरोपियों के लिए प्रशासन से कठोर सजा चाहता है. इस बीच तेलीपाड़ा से भी एक 15 वर्षीय किशोरी सोमवार से लापता है. दो किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आने के बाद से लापता किशोरी के अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है.
उल्लेखनीय है कि डुआर्स के इस अंचल में मानव तस्करी एक बड़ी समस्या है, जिसका सबसे ज्यादा शिकार चाय बागानों की आदिवासी किशोरियां बनती हैं.
बुधवार को बातचीत में अगवा हुई दोनों किशोरियों ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. एक किशोरी की रिश्तेदार महिला कास्ती नाग ने उसे कश्मीर में काम दिलाने का लालच दिया. उसने यह भी कहा कि वह अकेले जाने की जगह किसी सहेली को भी साथ ले सकती है. इसके बाद उसने पड़ोस की अपनी एक सहेली के सामने यह प्रस्ताव रखा. सहेली के राजी होने पर दोनों गत रविवार की शाम को घर में बिना बतायें निकल गयीं. रिश्तेदार महिला की सलाह के मुताबिक उन्होंने रविवार की रात गयेरकाटा के नाथुआ रोड निवासी शांता बहादुर छेत्री के घर में काटी. अगले दिन उन्हें धूपगुड़ी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कश्मीर के लिए रवाना होना था. लेकिन स्टेशन पहुंचने पर साथ में मौजूद लोगों की बातचीत किशोरियों को संदेहास्पद लगी, तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया.
इसके बाद ये लोग कहने लगे कि टिकट काटने में तीन हजार रुपया खर्च हो गया है इसलिए उन्हें जाना ही होगा. इसी बीच मोबाइल फोन ट्रेस करके पुलिस वहां पहुंच गयी और अपहरण के आरोप में शांता बहादुर छेत्री, माया छेत्री, कास्ती नाग, स्वपन घटवार, एलिश चिरकिंडा उर्फ स्वपन राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन लोगों के मानव तस्कर गिरोह के साथ संबंध की जांच कर रही है. इनके पड़ोसियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दोनों किशोरियों ने कहा कि नादानी में हमने बड़ी विपदा में कदम रख दिया था. भविष्य में हमेशा सचेत रहने की बात उन्होंने कही. दोनों क परिजनों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के घरवाले मामला वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. हमलोग बेटियों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. बेटियों की सुरक्षा को लेकर हमें चिंता है.
इधर, बानरहाट थाने के आइसी विपुल सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है. इन लोगों का मानव तस्करी से संबंध है कि नहीं, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेलीपाड़ा से लापता किशोरी के मामले में भी जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें