रिहाई के लिए पति से मांगे रुपये, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
Advertisement
प्रेम जाल में फांस किया मां-बेटे का अपहरण
रिहाई के लिए पति से मांगे रुपये, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी पुलिस ने दोनों अपहर्ताओं को दबोचा, मां-बेटे को सुरक्षित कराया रिहा फिरौती के रुपये मिलते ही मां-बेटे को नारी तस्करी गिरोह के हाथों बेचने की थी साजिश केएलसी थाना क्षेत्र के मौसाल इलाके की घटना कोलकाता : कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स […]
पुलिस ने दोनों अपहर्ताओं को दबोचा, मां-बेटे को सुरक्षित कराया रिहा
फिरौती के रुपये मिलते ही मां-बेटे को नारी तस्करी गिरोह के हाथों बेचने की थी साजिश
केएलसी थाना क्षेत्र के मौसाल इलाके की घटना
कोलकाता : कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाने की पुलिस ने प्यार के जाल में फंसाकर कम उम्र की एक महिला व उसके बेटे का अपहरण करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जतन चक्रवर्ती उर्फ मिठून (30) व संतोष अग्रवाल (45) हैं. दोनों बर्दवान के रहनेवाले हैं. संतोष के ठिकाने से पुलिस की टीम ने अपहृत मां व उसके आठ वर्षीय बच्चे को सुरक्षित रिहा करा लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक केएलसी के मौसाल इलाके की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के साथ 21 दिसंबर से लापता लापता थी. परिवार की तरफ से उसके लापता होने की शिकायत केएलसी थाने में दर्ज करायी गयी थी. तकरीबन एक महीने बाद उसके पिता अरूण मंडल के फोन में लापता बेटी के मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया. फोन करनेवाले ने मां-बेटे के अपहरण की जानकारी देकर 20 हजार रुपये फिरौती की मांग की. रुपये नहीं देने पर अंजाम भयानक होने की धमकी भी दी गयी. इधर धमकी सुनकर अरूण मंडल ने अपहर्ताओं से डील पक्का कर सियालदह स्टेशन में रुपये देने का सौदा तय किया. साथ ही 28 जनवरी को केएलसी थाने में इसे लेकर एक शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद केएलसी थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी विनोद कुमार और मामले के जांच अधिकारी मनीष सिंह को लेकर एक टीम बनाकर पुलिस ने सियालदह स्टेशन से फिरौती के रुपये लेने आये जतन चक्रवर्ती उर्फ मिठून को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ कर बर्दवान में गिरोह के मास्टर माइंड संतोष अग्रवाल के एक ठिकाने में छापेमारी की गयी. वहां से अपहृत मां-बेटे को सुरक्षित रिहा करा लिया. पुलिस को उस ठिकाने के आसपास के लोगों से खबर मिली है कि इसके पहले भी तंगहाली की जिंदगी जीने वाली युवतियों व महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर वे उनका अपहरण कर फिरौती के रुपये लेने के बाद लड़कियों को नारी तस्करी गिरोह को हाथों बेच दिया करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement