55 वर्षीय प्रोफेसर ने डॉक्टरों की सलाह पर पत्नी से दोबारा की शादी
अल्जाइमर व डिमेंशिया से पीड़ित है पत्नी
कोलकाता : अल्जाइमर और डिमेंशिया से पीड़ित पत्नी की यादाश्त वापस लाने के लिए एक 55 वर्षीय प्रोफेसर ने अनूठा प्रयास किया. अपने परिवार व रिश्तेदारों की मौजूदगी में उसने पत्नी से दोबारा शादी की. वैवाहिक समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया और विधिवत विवाह संपन्न कराया गया.
प्रोफेसर ने एेसा डॉक्टरों की सलाह पर किया. हालांकि आयोजन का मकसद पूरा नहीं हुआ. यह मामला दमदम इलाके का है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता स्थित सिटी कॉलेज में बायोलॉजी के प्रोफेसर पवित्र नंदी और गीता नंदी ने प्रेम विवाह किया था. उस वक्त गीता स्नातक में बायोलॉजी के दूसरे साल की छात्रा थी. उसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया था. शिक्षक और छात्रा का प्रेम काफी दिनों तक चला.
इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से इनकी शादी हुई. बढ़ती उम्र के साथ गीता देवी अल्जाइमर और डिमेंशिया नामक रोग की चपेट में आ गयीं. उनकी स्मृति शक्ति का विलोप हो गया. काफी इलाज एवं प्रयास के बावजूद उनकी यादाश्त नहीं लौटी. प्रोफेसर नंदी हर हाल में गीता को पहले की अवस्था में लाना चाहते हैं. वर्ष 1963 जब दोनों साथ हुए, तब से कभी अलग नहीं हुए. गीता देवी बीआर सिंह अस्पताल में चिकित्सक थीं.
बाद में गीता देवी दक्षिण दमदम की चेयरमैन भी बनीं. लेकिन बीमारी के कारण सब कुछ बदल गया. प्रोफेसर नंदी डॉक्टरों की सलाह पर पत्नी को उसके मायके बांग्लादेश भी ले गये. लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. 21 जनवरी को उनकी शादी की सालगिरह थी.
इस मौके पर डॉक्टरों और परिचितों की सलाह पर उन्होंने फिर से शादी रचायी, ताकि गीता की यादाश्त वापस आ सके. लेकिन यह प्रयास भी कोई रंग नहीं दिखा सका. हालांकि, प्रोफेसर नंदी ने हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा : हमारा संबंध सात जन्मों का है. मैं गीता को हर हाल में उसकी यादाश्त वापस लाकर रहूंगा. जब तक सफल नहीं होता, प्रयास जारी रखूंगा.