11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े जाने पर अपराधी ने राहगीर को मारी गोली, पीरपैंती की ओर भागे सभी

मुर्शिदाबाद में सड़क हादसा, 10 की मौत घने कोहरे में चालक ने नियंत्रण खोया, नयनजली झील में गिरी बस फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत एनएच-34 पथ पर बेगुनबाड़ी समीप शनिवार की अहले सुबह एक गैर सरकारी बस के अनियंत्रित होकर नयनजली झील में गिर जाने से मौके पर ही 10 लोगों की […]

मुर्शिदाबाद में सड़क हादसा, 10 की मौत

घने कोहरे में चालक ने नियंत्रण खोया, नयनजली झील में गिरी बस

फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत एनएच-34 पथ पर बेगुनबाड़ी समीप शनिवार की अहले सुबह एक गैर सरकारी बस के अनियंत्रित होकर नयनजली झील में गिर जाने से मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 18 लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक व घायलों को बाहर निकाला.

एसपी मुकेश कुमार मुर्शिदाबाद में सड़क…

भी घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में क्रेन के माध्यम से झील से बस को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस मुर्शिदाबाद के नवादा के आमतला से यात्री को लेकर बहरमपुर की ओर तेजी से आ रही थी. घने कोहरे की वजह से चालक संतुलन खो बैठा और बस सीधे झील में गिर गयी. घटना के तुरंत बाद सूचना पर स्थानीय प्रशासन व काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. इस बीच पानी में अधिक देर तक फंसे रहने के कारण 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 18 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. घायल पांच यात्रियों का इलाज बेलडांगा के एक अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि बाकी सभी का इलाज बहरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.

मृतकों की सूची

दुर्घटना में मारे गये लोगों में नवादा निवासी मैनुद्दीन शेख (54), सारोक नाथ दत्त (45), शांति मंडल (48), कदिया निवासी आरोज अली (54), आमतला निवासी पूर्णिमा राय (58), त्रिमोहनी निवासी साफिकुल शेख (42), बेलडांगा फतेहनगर निवासी आतिश मंडल (50), वीरभूम निवासी रेमा (6) सहित अन्य दो लोग शामिल हैं.

फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत एनएच-34 पथ पर बेगुनबाड़ी समीप शनिवार की अहले सुबह एक गैर सरकारी बस के अनियंत्रित होकर नयनजली झील में गिर जाने से मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 18 लोग घायल हो गये. स्थानीय थाना पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक व घायलों को बाहर निकाला. एसपी मुकेश कुमार

मुर्शिदाबाद में सड़क…

भी घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में क्रेन के माध्यम से झील से बस को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस मुर्शिदाबाद के नवादा के आमतला से यात्री को लेकर बहरमपुर की ओर तेजी से आ रही थी. घने कोहरे की वजह से चालक संतुलन खो बैठा और बस सीधे झील में गिर गयी. घटना के तुरंत बाद सूचना पर स्थानीय प्रशासन व काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. इस बीच पानी में अधिक देर तक फंसे रहने के कारण 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 18 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. घायल पांच यात्रियों का इलाज बेलडांगा के एक अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि बाकी सभी का इलाज बहरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.

मृतकों की सूची

दुर्घटना में मारे गये लोगों में नवादा निवासी मैनुद्दीन शेख (54), सारोक नाथ दत्त (45), शांति मंडल (48), कदिया निवासी आरोज अली (54), आमतला निवासी पूर्णिमा राय (58), त्रिमोहनी निवासी साफिकुल शेख (42), बेलडांगा फतेहनगर निवासी आतिश मंडल (50), वीरभूम निवासी रेमा (6) सहित अन्य दो लोग शामिल हैं.

18 घायल

नवादा के आमतला से बहरमपुर जा रही थी बस

मौके पर ही 10 लोगों ने तोड़ा दम

स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को कराया भरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें