29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन परिचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

औचक दौरा l महाप्रबंधक ने किया सोनारपुर-बारूईपुर-लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना सेक्शन का निरीक्षण कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने शुक्रवार को सियालदह मंडल के सोनारपुर-बारूईपुर-लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना सेक्शन के सोनारपुर, कृष्णमोहन, लक्ष्मीकांतपुर और नामखाना स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री राव ने सेक्शन में पड़ने वाले क्रॉसिंगों, ट्रैक की स्थिति, रेलवे पुलों, ऑपरेटिंग पैनल के […]

औचक दौरा l महाप्रबंधक ने किया सोनारपुर-बारूईपुर-लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना सेक्शन का निरीक्षण

कोलकाता : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने शुक्रवार को सियालदह मंडल के सोनारपुर-बारूईपुर-लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना सेक्शन के सोनारपुर, कृष्णमोहन, लक्ष्मीकांतपुर और नामखाना स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री राव ने सेक्शन में पड़ने वाले क्रॉसिंगों, ट्रैक की स्थिति, रेलवे पुलों, ऑपरेटिंग पैनल के साथ रेलवे स्टेशन परिसर, रेलवे की बुकिंग कार्यालयों का निरीक्षण किया. श्री राव ने स्टेशनों पर स्थित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.
शुक्रवार को पूरी रात चले निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक सबसे पहले सोनारपुर कॉरशेड पहुंचे. उन्होंने शेड में ट्रेनों की रखरखाव की जानकारी लेने के साथ ही महिला स्पेशल ट्रेनों का भी निरीक्षण किया. महिला स्पेशल की बोगियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये. महाप्रबंधक ने नामखाना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा के साथ स्टेशन एरिया में पार्क का भी उद्घाटन किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बात करते हुए महाप्रबंधक श्री राव ने चेतावनी दी कि संरक्षा और सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अधिकारी स्टेशनों व रेल लाइनों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा नियमों का पालन हो रहा है.
जीएम ने लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन पर सुरक्षा पोस्टर जारी किया
महाप्रबंधक हरींद्र राव ने लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन पर रेलवे की ओर से बनाये गये सुरक्षा पोस्टर को जारी किया.
निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रधान अधिकारी के साथ सियालदह मंडल के मंडल प्रबंधक बासुदेव पांडा उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें