हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना प्रभारी अंगशुमान चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर मंगलवार को नाबालिग लड़की की तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मेखिल विश्वास (22) निवासी बांग्लादेश, श्यामल दास (32) निवासी वनगांव, उत्तर 24 परगना और गोविंद मधुकर खरट (22) निवासी सोलापुर, महाराष्ट्र शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
बांग्लादेशी बच्ची को मुक्त कराया, तीन गिरफ्तार
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना प्रभारी अंगशुमान चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर मंगलवार को नाबालिग लड़की की तस्करी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मेखिल विश्वास (22) निवासी बांग्लादेश, श्यामल दास (32) निवासी वनगांव, उत्तर 24 परगना और गोविंद मधुकर […]
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि नाबालिग को तस्करी के लिए बांगलादेश से लाया गया था. पीड़िता को गैरकानूनी तरीके से भारत लाने में दलालों की भूमिका रही है.
बांग्लादेश निवासी सौकत, भारत के पेट्रापोल निवासी अमिनूर समेत अन्य दलाल सक्रिय हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगदी राशि, मोबाइल फोन, बांग्लादेशी सिम कार्ड एवं बांग्लादेशी करेंसी बरामद की गयी है. पीड़िता को पुलिस ने लिलुआ के एसएसएम होम में रखा है. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां सभी को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement