13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत

उत्तराखंड से स्टडी टूर पूरा कर दांतन कॉलेज के 21 छात्रों का ग्रुप वापस लौटा था कोलकाता : बाघ एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. युवक का नाम अंजनी कुमार दास (21) है. युवक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दातन का रहनेवाला बताया जाता है. 14 […]

उत्तराखंड से स्टडी टूर पूरा कर दांतन कॉलेज के 21 छात्रों का ग्रुप वापस लौटा था

कोलकाता : बाघ एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचे एक युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. युवक का नाम अंजनी कुमार दास (21) है. युवक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दातन का रहनेवाला बताया जाता है. 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर शाम पांच बजे हुई घटना के बाद युवक को हावड़ा जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अंजनी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक दातन कॉलेज में भुगोल अॉनर्स के तृतीय वर्ष का छात्र था. कॉलेज से उत्तराखंड में स्टडी टूर पर गये 21 छात्रों की टीम में वह भी शामिल था. स्टडी टूर को पूरा कर सभी छात्र वापस कोलकाता लौट रहे थे. उनके साथ तीन शिक्षक भी थे. ग्रुप काठगोदाम स्टेशन से 11 जनवरी को काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में सवार हुआ था. टूर में शामिल एक छात्र ने बताया कि शनिवार शाम को हमारी ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. हम सभी दांतन जाने के लिए टिकट कटाने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 की तरफ जा रहे थे, तभी प्लेटफॉर्म नंबर 14 के पास अचानक ही अंजनी जमीन पर गिर पड़ा.
घटना की जानकारी रेलवे की मेडिकल यूनिट को दी गयी. इसके साथ ही रेलवे एम्बुलेंस का इंतजाम कर उसे हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त घटना ने हावड़ा स्टेशन पर चिकित्सा व्यवस्था को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें