800 करोड़ रुपये का निवेश
Advertisement
15 को सालबनी में जिंदल के सीमेंट प्लांट का उदघाटन करेंगी मुख्यमंत्री
800 करोड़ रुपये का निवेश 2.4 मिलियन टन है क्षमता कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में जिंदल समूह के सीमेंट प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब बहुत जल्द यहां वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू होगा. 15 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सालबनी में बनाये जा रहे सीमेंट प्लांट का […]
2.4 मिलियन टन है क्षमता
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में जिंदल समूह के सीमेंट प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब बहुत जल्द यहां वाणिज्यिक उत्पादन कार्य शुरू होगा. 15 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सालबनी में बनाये जा रहे सीमेंट प्लांट का उदघाटन करेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीमेंट प्लांट का उदघाटन किया जायेगा. हालांकि इस संबंध में सचिवालय में आधिकारिक रूप से फिलहाल कोई सूचना नहीं दी है. मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 16-17 जनवरी को आयोजित होनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के पहले मुख्यमंत्री इसका उदघाटन करना चाहती हैं, ताकि इसका सकारात्मक प्रभाव सामने आये. इससे निवेशकों का बंगाल के प्रति विश्वास और भी बढ़ेगा.
गौरतलब है कि सज्जन जिंदल की अगुवाईवाले जिंदल समूह ने पहले सालबनी में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 10 मिलियन टन क्षमतावाली स्टील प्लांट की स्थापना करने की योजना बनाई थी, लेकिन कच्चा माल की उपलब्धता नहीं होने के कारण कंपनी ने इस योजना को रोक दिया. इसके बाद जिंदल समूह ने यहां सीमेंट प्लांट की स्थापना करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2016 में सीमेंट प्लांट का शिलान्यास किया था और अब यह वाणिज्यिक उत्पादन के लिए तैयार है. जिंदल समूल द्वारा 800 करोड़ रुपये का निवेश 2.4 मिलियन टन की क्षमतावाले सीमेंट प्लांट की स्थापना की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement