कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सरकारी एजेंसियों ने एक वेबसाइट विकसित करने के लिए देश की एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक सोसायटी से हाथ मिलाया है. इस वेबसाइट के जरिये आगामी गंगासागर मेले के दौरान भीड़-भाड़ में खो जाने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी.
Advertisement
गंगासागर मेले में लापता हुए लोगों का पता लगायेगी वेबसाइट
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सरकारी एजेंसियों ने एक वेबसाइट विकसित करने के लिए देश की एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक सोसायटी से हाथ मिलाया है. इस वेबसाइट के जरिये आगामी गंगासागर मेले के दौरान भीड़-भाड़ में खो जाने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. यह वेबसाइट पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग, राज्य पुलिस, […]
यह वेबसाइट पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग, राज्य पुलिस, राज्य की इंटर एजेंसी ग्रुप (आईएजी) और सार्वजनिक सोसायटी के तौर पर पंजीकृत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एमेचोर रेडियो (एनआईएआर) द्वारा विकसित की जा रही है. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगासागर मेले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं जिसे देखते हुए वेबसाइट का काम जोर-शोर से चल रहा है.
यह मेला 11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच सागर द्वीप पर आयोजित किया जाएगा. अधिकारी ने बताया, लापता व्यक्ति के हुलिये और फोन नंबर समेत उसकी मूल जानकारियों को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. विवरण उपलब्ध कराने के बाद वेबसाइट द्वारा एक डॉकेट नंबर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस डॉकेट नंबर की मदद से गुमशुदा व्यक्ति के रिश्तेदार के पास भी स्टेटस पर नजर रखने का विकल्प होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement