हावड़ा : फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमले में श्यामपुर थाना के प्रभारी सुमन दास बुरी तरह जख्मी हो गये. इस हमले में एक दारोगा तरुण पुरकायस्थ सहित 12 पुलिस वालों के घायल होने की खबर है. जख्मी थाना प्रभारी को दक्षिण कोलकाता के एक गैर-सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. उनके सिर, पेट, पीठ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट लगी है.
पांच डॉक्टरों की एक विशेष टीम उन पर निगरानी रखी हुई है. इस घटना में मुख्य आरोपी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना शुक्रवार देर रात श्यामपुर थाना अंतर्गत मोल्लापाड़ा गांव में घटी है. हमलावरों ने थाना प्रभारी पर बांस आैर रॉड से हमला किया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गौरव शर्मा, हावड़ा पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह मौके पर पहुंचे आैर घटना का जायजा लिया. शनिवार को सीआइडी आैर फॉरेसिंक विभाग की भी टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. घटनास्थल से खून से सना रॉड आैर बांस पुलिस ने बरामद किया है.
हमले में 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल, मुख्य आरोपी सहित सात गिफ्तार
पहले की पुलिस जीप में लगायी थी आग
जमीन की हिस्सेदारी को लेकर मोतियार मुंशी आैर अलाउद्दीन मुंशी के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है. पिछले मई महीने में इसी विवाद को लेकर दोनों परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गये थे. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी. आरोप है कि उस समय मोतियार मुंशी ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया था.
इस घटना के बाद मोतियार आैर उसके बाकी साथी फरार थे. पुलिस सभी को तलाश कर रही थी. शुक्रवार रात पुलिस को खबर मिली कि मोतियार मुंशी इलाके में आ गया है. रात के करीब दो बजे थाना प्रभारी सुमन दास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मोल्ला पाड़ा पहुंची लेकिन इससे पहले पुलिस कुछ कर सकती, मोतियार आैर उसके साथियों ने थाना प्रभारी पर हमला बोल दिया.
हावड़ा: जानलेवा हमले..
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने थाना प्रभारी को करीब 100 मीटर तक पीछा करते हुए एक तालाब के पास घेर लिया आैर उसके बाद बांस आैर रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया. घटना की खबर मिलते ही अधिक संख्या में पुलिस बल पहुंची. रैफ को उतारा गया. शनिवार सुबह मुख्य आरोपी मोतियार को उलबेड़िया से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी छह को विभिन्न जगहों से दबोचा गया. इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे गांव में रैफ आैर पुलिस को तैनात किया गया है.