भारत में बढ़ रही है कैंसर के मरीजों की संख्या
Advertisement
हाइब्रिड मछली व सब्जियों से कैंसर का खतरा
भारत में बढ़ रही है कैंसर के मरीजों की संख्या भारत में हर दिन करीब 1300 मरीज इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं 2020 तक इस आकड़े में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है कोलकाता : खानपान, रहने के तौर तरीके में बदलाव व नशे की लत के कारण भारत में कैंसर […]
भारत में हर दिन करीब 1300 मरीज इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं
2020 तक इस आकड़े में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है
कोलकाता : खानपान, रहने के तौर तरीके में बदलाव व नशे की लत के कारण भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर दिन करीब 1300 मरीज इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. 2020 तक इस आकड़े में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं हाइब्रिड मछली व सब्जियों के सेवन से लोग कैंसर की चपेट में आ सकते हैं. इन खाद्य पदार्थों के सेवन से जेनेटिक में बदलाव के कारण लोग कैंसर की चपेट में आ सकते हैं. कैंसर शरीर के विभिन्न अंगों तक फैल जाता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति कैंसर की चपेट में है. वहीं हर 12 कैंसर पीड़ितों में एक की मौत हो जाती है जबकि देश के करीब 40 फीसदी मरीज ओरल व सर्वाइकल कैंसर की चपेट में हैं. यह बातें अपोलो कैंसर हॉस्पिटल के डॉ शैकत गुप्ता ने कहीं. वह शुक्रवार महानगर में मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता शिविर में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम है. सर्वाइकल कैंसर के लिए अब बाजार में टीका उपलब्ध है जो इस बीमारी से महिलाओं को दूर रखता है. उन्होंने बताया कि 70-80 फीसदी मामलों में कैंसर तीसरे या चौथे चरण में फैलता है. डॉ ने कहा कि पेशाब, मल, नाक-कान, कफ या शरीर के किसी अंग से रक्त निकलने या ऐसी ही किसी अन्य समस्या के लगातार दो सप्ताह तक देखे जाने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. डॉ गुप्ता ने 40 की उम्र के बाद साल में एक बार अनिवार्य रूप से हेल्थ चेकअप करवाने की सलाह दी. जागरूकता शिविर में डॉ ए सेन गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement