कोलकाता : असम सरकार के नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ बयान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गुवाहाटी में दो मामले दर्ज किये गये हैं. असम के कृषक श्रमिक कल्याण परिषद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ यह मामला दायर किया गया है. उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने बुधवार को कहा था
कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के पहले मसौदे में बंगालियों के नाम हटाकर साजिश रच रही है. दरअसल इसके जरिये बंगालियों को असम से बाहर करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा था लोग असम में काम की खातिर गये हैं, लेकिन, एनआरसी के नाम पर वे उन्हें खदेड़ा जा रहा है.
असम में ममता…
वह केंद्र की मोदी सरकार को आग से नहीं खेलने के लिए आगाह करती हैं. बांटो और राज करो की नीति यहां नहीं चलने दी जायेगी. दूसरी ओर, असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के पहले मसौदे में बंगालियों के नाम निकाले जाने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने मुद्दा उठाया तथा इसे साजिश करार दिया. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद के सामने धरना दिया. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि मामला-मुकदमा कर ममता बनर्जी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. केंद्र सरकार ममता बनर्जी की आवाज को दबा नहीं पा रही है और यदि बंगालियों के प्रताड़ना का मामला हो, तो मुख्यमंत्री उसके खिलाफ आवाज उठायेंगी. यदि कोई यह समझते हैं कि मुकदमा कर उन्हें डरा देंगे, तो वे भ्रम में हैं.