फरवरी से दिसंबर, 2017 तक कुल 500 अवैध निर्माणों पर चला आरपीएफ का बुल्डोजर
Advertisement
नये वर्ष में हावड़ा मंडल को अतिक्रमण मुक्त बनाने का लक्ष्य
फरवरी से दिसंबर, 2017 तक कुल 500 अवैध निर्माणों पर चला आरपीएफ का बुल्डोजर कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल, हावड़ा मंडल, रेलवे के अन्य विभागों के साथ मिलकर पिछले वर्ष हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों व रेल कॉलोनियों में 500 से ज्यादा अवैध निर्माणों को तोड़ा था. इस वर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हावड़ा […]
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल, हावड़ा मंडल, रेलवे के अन्य विभागों के साथ मिलकर पिछले वर्ष हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों व रेल कॉलोनियों में 500 से ज्यादा अवैध निर्माणों को तोड़ा था. इस वर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हावड़ा मंडल को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत जनवरी से लेकर मार्च तक मंडल में सिलसिलेवार अतिक्रमण अभियान चलाने की योजना बनायी गयी है. हालांकि बीते वर्ष में भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जमकर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, हावड़ा मंडल अमरेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हावड़ा मंडल के बोलपुर, कटवा, अाजीमगंज, बेलेरहॉट और बेलुर स्टेशनों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसके साथ ही आनेवाले समय में भद्रेश्वर, बर्दमान, सेवड़ाफुली, बाली, हरिपाल, बोलपुर और कोन्नगर रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाये जायेंगे.
रेलवे सुरक्षा बल, हावड़ा मंडल के सीनियर डिविजनल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ हमारा अभियान जारी है, लेकिन हम अपने सीमित संसाधनों में काम कर रहे हैं. अतिक्रमण के बारे में हम स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को भी जानकारी दे देते हैं. साथ ही पूरे अतिक्रमण अभियान का वीडियो फुटेज भी तैयार किया जाता है. एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा मंडल के कई स्टेशनों पर अतिक्रमण की स्थिति काफी भयावह है. स्थिति यह है कि कई स्टेशनों के पास रेल लाइन पर ही बाजार लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement