11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार के गुच्छे में फंसकर गिरा बाइक चालक, मौत

पार्क सर्कस चार नंबर ब्रिज पर सोमवार सुबह की घटना जहां-तहां फैले केबल तार से बढ़ते हादसों के कारण गुस्साए लोगों ने किया पथावरोध कोलकाता : ब्रिज के किनारे फैले केबल के तार के गुच्छे में फंस जाने से एक बाइक पलट गयी और बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने […]

पार्क सर्कस चार नंबर ब्रिज पर सोमवार सुबह की घटना
जहां-तहां फैले केबल तार से बढ़ते हादसों के कारण गुस्साए लोगों ने किया पथावरोध
कोलकाता : ब्रिज के किनारे फैले केबल के तार के गुच्छे में फंस जाने से एक बाइक पलट गयी और बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना पार्क सर्कस चार नंबर ब्रिज के पास सोमवार सुबह 8.15 बजे के करीब की है.
मृतक की पहचान मोहम्मद तौसिब आलम (18) के रूप में हुई है. वह कसाईपाड़ा लेन का रहनेवाला था. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने काफी देर तक पथावरोध कर दिया. लोगों का आरोप था कि ब्रिज के आसपास काफी गुच्छों में केबल के तारों का जंजाल लटका रहता है.
आये दिन इसमें फंसकर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सोमवार को नववर्ष के दिन इन तारों के जंजाल में फंसकर एक निर्दोष युवक की जान चली गयी. खबर पाकर वहां पहुंची करया थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि तौसिब तेज रफ्तार में बाइक लेकर पार्क सर्कस से बाइपास की तरफ जा रहा था, अचानक उसकी बाइक के नीचे गियर के पास पैडल के लोहे का एक हिस्सा ब्रिज के किनारे लटके केबल के तार में फंस गया. तेज रफ्तार में होने के कारण वह बाइक संभाल नहीं पाया और छिटककर सामने ब्रिज के खंभे में जा टकराया. घटना के समय हेलमेट नहीं पहने होने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी. उसे तुरंत चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर पथावरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने जल्द तार को वहां से हटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.पथावरोध के कारण तकरीबन एक घंटे तक वहां की ट्रैफिक सेवा प्रभावित हुई.
पोर्ट : बास्कल ब्रिज से जा रही कार में लगी आग
कोलकाता. पोर्ट इलाके में स्थित बास्कल ब्रिज से होकर जा रही एक प्राइवेट कार में आग लग गयी. घटना सोमवार रात 9.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर दमकल के एक इंजन ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने का प्राथमिक कारण कार की इंजन में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. इस आग में कार को काफी नुकसान पहुंचा है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें