Advertisement
त्रिपुरा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में भाजपा : मानिक सरकार
दावा : अगले विधानसभा चुनाव मेें त्रिपुरा में वामपंथियों की सरकार बनेगी कोलकाता. अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और आरएसएस वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह आरोप त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने लगाया है. वे गुरुवार को प्रमोद दासगुप्ता सभागार में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे जहां […]
दावा : अगले विधानसभा चुनाव मेें त्रिपुरा में वामपंथियों की सरकार बनेगी
कोलकाता. अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और आरएसएस वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह आरोप त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने लगाया है.
वे गुरुवार को प्रमोद दासगुप्ता सभागार में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भाजपा की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में विभेद की राजनीति की जा रही है. साथ ही सांप्रदायिक शक्तियों को बल मिल रहा है. विभेद की नीतियों के खिलाफ वामपंथी ही खड़े हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि त्रिपुरा में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में इवीएम मशीन से गड़बड़ी की जा सकती है.
साथ ही दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में भी त्रिपुरा में वामपंथियों की ही जीत होगी. सभा के दौरान राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि त्रिपुरा के चुनाव को लेकर वहां माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ माकपा की पश्चिम बंगाल कमेटी के नेता व सदस्य भी खड़े हैं. उन्होंने वामपंथियों के ही एकमात्र विकल्प होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement