19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते में प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी

हावड़ा जिले के आमता से जा रहे थे कोलकाता हावड़ा. आमता से कोलकाता जाने के दौरान रास्ते में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गयी. उनका सुगर लेवल अचानक गिर गया था. इस कारण वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. पॉयलट हेड अर्णव ने तुरंत उदयनारायणपुर थाना के प्रभारी शैलेंद्र उपाध्याय को खबर दी. […]

हावड़ा जिले के आमता से जा रहे थे कोलकाता
हावड़ा. आमता से कोलकाता जाने के दौरान रास्ते में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गयी. उनका सुगर लेवल अचानक गिर गया था. इस कारण वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. पॉयलट हेड अर्णव ने तुरंत उदयनारायणपुर थाना के प्रभारी शैलेंद्र उपाध्याय को खबर दी.
इसके बाद थाना प्रभारी चार डेरी मिल्क चॉकलेट और दो कोल्ड ड्रिंक्स लेकर आमता कॉलेज मोड़ पहुंचे. चॉकलेट खाने आैर कोल्ड ड्रिंक्स पीने के बाद प्रणब मुखर्जी की तबीयत में सुधार हुआ. कुछ देर बाद उनका काफिला कोलकाता के लिए रवाना हो गया. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति आमता के ताजपुर इलाके में स्थित एक स्कूल के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. वर्ष 1957 में वह उक्त स्कूल में शिक्षक थे और छह माह तक बच्चों को पढ़ाया था. प्रणब ने की मुख्यमंत्री ममता की तारीफ
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पुराने दिनों की याद बच्चों के साथ साझा की. उन्होंने बच्चों को नसीहत दी कि सफलता मिलने पर अपने पैर जमीन पर ही रखें. राष्ट्रपति आैर मुख्यमंत्री बनने पर भी अहंकार ना करें. उन्होंने बच्चों को उदार बनने की हिदायत दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी सुंदर तरीके एवं दक्षता से सरकार चला रही हैं. मौके पर विधायक निर्मल माझी, समीर पांजा, पुलक राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें