Advertisement
बर्दवान से लापता किशोरी महाराष्ट्र से बरामद
कोलकाता : बर्दवान के केतूग्राम से गत मार्च महीने से लापता किशोरी को सीआइडी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने (एएचटीयू) महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. इस मामले में सीआइडी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये लोगों के नाम सद्दाम रहमान (27) और अब्दुल सलीम शेख (45) हैं. दोनों […]
कोलकाता : बर्दवान के केतूग्राम से गत मार्च महीने से लापता किशोरी को सीआइडी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने (एएचटीयू) महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है. इस मामले में सीआइडी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये लोगों के नाम सद्दाम रहमान (27) और अब्दुल सलीम शेख (45) हैं.
दोनों को स्थानीय अदालत में पेश कर बर्दवान लाया जा रहा है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, 29 मार्च को बर्दवान के केतूग्राम थाने में वहां की एक किशोरी के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में कोर्ट ने सीआइडी के एएचटीयू विभाग को इसकी जांच करने का निर्देश दिया था. सीआइडी की टीम को मामले की जांच के दौरान महाराष्ट्र में किशोरी के मौजूद होने का पता चला.
इसके बाद वहां छापामारी करते हुए सद्दाम रहमान और अब्दुल सलीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया.बताया जा रहा है कि दोनों किशोरी को वहां ले जाकर उसे बेचने की फिराक में थे, लेकिन इसके पहले सीआइडी को इसकी जानकारी मिल गयी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement